उर्वशी पांडे ने धनबाद DPRO का पदभार संभाला
कोयला राजधानी धनबाद में नये जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (DPRO) उर्वशी पांडेय ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में नये जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (DPRO) उर्वशी पांडेय ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें:कोलकाता से भाया जमशेदपुर रांची पहुंचे तीनों कांग्रेस MLA, कहा- हमारे खिलाफ हुई साजिश
धनबाद से पहले श्रीमती पांडेय चाईबासा में डीपीआरओ के पद पर रही। वहीं निवर्तमान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल अब चाईबासा की डीपीआरओ होंगी।
निवर्तमान डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल ने 11 फरवरी 2019 को पदभार ग्रहण किया था। तीन साल और नौ माह के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई अद्भुत कार्य किए। इसमें नये प्रेस क्लब भवन का निर्माण कार्य आरंभ कराना, सरस मेला का आयोजन, 2019 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार अभियान, वैश्विक महामारी के दौरान विभिन्न माध्यमों से कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता अभियान, जिले के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए वृहद स्तर पर विशेष कैंप, नुक्कड़ नाटक, प्रचार वाहन, एलईडी वैन, बैंक मोड़ व सरायढेला में स्थापित विशाल एलईडी स्क्रीन इत्यादि से अभियान चलाना शामिल है।