JMM का झंडा और गुरुजी का फोटो लगाकर लोबिन कर रहे पार्टी विरोधी कार्य, कार्रवाई हो: स्टीफन मरांडी

एमएम एमएलए लोबिन हेंब्रम और सीता सोरेन की पार्टी विरोधी व सरकार विरोधी गतिविधियों को लेकर जेएमएम के अंदर विरोध तेज हो गया है। जेएमएम के सीनीयर एमएलए स्टीफन मरांडी ने पार्टी हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोबिन हेंब्रम और सीता सोरेन पर गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने दोनों पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन से दोनों एमएलए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

JMM का झंडा और गुरुजी का फोटो लगाकर लोबिन कर रहे पार्टी विरोधी कार्य, कार्रवाई हो: स्टीफन मरांडी
  • बीजेपी के बहकावे में आ गये हैं लोबिन, मीटिंग ऑर्गनाइज करने वाले भी बीजेपी के ही लोग
  • सीता का राजभवन जाना गलत, कहीं कोई दिक्कत है तो उन्हें सीएम व अपने देवर से बात करनी चाहिए
  • संथाल को छोड़ आम्रपाली के पीछे क्यों पड़ी हैं सीता 

रांची। जेएमएम एमएलए लोबिन हेंब्रम और सीता सोरेन की पार्टी विरोधी व सरकार विरोधी गतिविधियों को लेकर जेएमएम के अंदर विरोध तेज हो गया है। जेएमएम के सीनीयर एमएलए स्टीफन मरांडी ने पार्टी हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोबिन हेंब्रम और सीता सोरेन पर गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने दोनों पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन से दोनों एमएलए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

रमजान का चांद दिखा, आज रविवार से रोजा शुरू
स्टीफन ने कहा कि लोबिन हेंब्रम उनके विधानसभा क्षेत्र महेशपुर में पार्टी विरोधी मीटिंग कर रहे हैं। इससे जनता के बीच गलत मैसेज जा रहा है। लोबिन हेंब्रम पार्टी और सरकार विरोधी इन बैठकों में पार्टी का झंडा और पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन की फोटो भी लगा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि गुरुजी की अनुमति से उनकी फोटो लगा रहे हैं।
जेएमएम को तोड़ने की कोशिश में बीजेपी
स्टीफन ने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति घोषित करने की मांग को लेकर लोबिन हेंब्रम विरोध गलत है। समझ में नहीं आता खतियानी का उनका मतलब क्या है। स्टेट में तो 2005 तक सर्वे हुआ है। लोबिन हेंब्रम यह कह रहे हैं उन्हें जेएमएम की बैठकों और विधानसभा में नहीं बोलने दिया गया है। इसलिए वे हेमंत सोरेन और मेरा पुतला फुंकवा रहे हैं। लोबिन को बीजेपी उकसा रही है। वे बाबूलाल के साथ बैठते हैं। बीजेपी जेएमएम को तोड़ने की कोशिश में लगी है। शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन इसपर फैसला लें। पार्टी विरोधी करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।

सीता सोरेन का राजभवन जाना पार्टी विरोधी कार्य
एमएलए सीता सोरेन पर उन्होंने कहा कि उनका राजभवन जाना उचित नहीं है। यह पार्टी विरोधी कार्य है। सीता सोरेन को आम्रपाली प्रोजेक्ट को लेकर नाराजगी है। जो भी समस्या है उन्हें अपने देवर (सीएम) से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संथाल में इतनी माइनिंग हो रही है। आखिर वो संथाल छोड़कर आम्रपाली कैसे पहुंच गईं यह समझ से परे है।

प्रेस कांफ्रेस में ही आया शिबू सोरेन का फोन
स्टीफन मरांडी की प्रेस कांफ्रेस के बीच में ही जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन का फोन आया। उन्होंने लोबिन की गतिविधियों के बारे में पूछा। स्टीफन मरांडी ने बताया कि लोबिन अपनी सभाओं में शिबू सोरेन की फोटो लगा रहे हैं। दावा कर रहे हैं कि गुरुजी परमिशन लिया है। शिबू सोरेन इससे इनकार कर रहे हैं। स्टीफन मरांडी ने सीता सोरेन को सलाह दी कि वह अपने देवर और सीएम हेमंत सोरेन से बात करें। उन्होंने सवाल किया कि माइनिंग की समस्या संताल में भी है, लेकिन सीता सोरेन केवल आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट को लेकर ही मुखर क्यों हैं?

लोबिन अपरिपक्व, उनकी सभा के लिए बीजेपी के लोग जुटा रहे भीड़ 
स्टीफन ने लोबिन को अपरिपक्व बताते हुए कहा कि उनकी सभा के लिए बीजेपी के लोग भीड़ जुटा रहे हैं। वहीं  सरकार के खिलाफ राजभवन जाकर सीता सोरेन ने अनुशासनहीनता की है और पार्टी विरोधी काम किया है। बकौल स्टीफन मरांडी जिन्हें परेशानी है, वह पार्टी के भीतर अपनी बात रखें। स्टीफन मरांडी ने कहा कि लोबिन हेम्ब्रम झूठ बोल रहे हैं कि उन्हें विधानसभा में बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में सीएम के साथ उन्हीं का पुतला दहन कराने में लोबिन शामिल हैं। उन्होंने हेम्ब्रम को चुनौती देते हुए कहा कि उनमें इतनी क्षमता नहीं कि वह स्टीफन मरांडी को हरा सकें।