86 लाख 40 हजार की ज्वेलरी के साथ भाग रहे दो क्रिमिनल कालका मेल से अरेस्ट, दिल्ली पुलिस की सूचना पर RPF ने की कार्रवाई
दिल्ली के रोहिणी बस स्टैंड के समीप एक ज्वेलरी शॉप से तीन दिन पूर्व 86 लाख 40 हजार रुपये के ज्वेलरी लूट एवं मर्डर को अंजाम देकर भाग रहे दो क्रिमिनल पकड़े गये हैं। आरपीएफ ने कालका-हावड़ा कालका मेल से दोनों क्रिमिनलों को लगभग एक करोड़ रुपये के सोना-चांदी के ज्वेलरी के साथ आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है।
धनबाद। दिल्ली के रोहिणी बस स्टैंड के समीप एक ज्वेलरी शॉप से तीन दिन पूर्व करोड़ों रुपये के ज्वेलरी लूट एवं मर्डर को अंजाम देकर भाग रहे दो क्रिमिनल पकड़े गये हैं। आरपीएफ ने कालका-हावड़ा कालका मेल से बंगाल के वीरभूम निवासी पींटू शेख(27) एवं जेजे कॉलोनी बबाना नार्थ वेस्ट दिल्ली का अहमद (30) दोनों क्रिमिनलों को 86 लाख 40 हजार रुपये के सोना-चांदी के ज्वेलरी के साथ आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है।
धनबाद रेल डिवीजन हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उक्त दोनों क्रिमिनलों को दबोचा गया। आरपीएफ ने रोहिणी एसीपी को वीडियो कॉल कर क्रिमिनलों को पकड़े जाने की जानकारी दी। वीडियो कॉल के माध्यम से दिल्ली पुलिस ने क्रिमिनलों की पहचान सुनिश्चित की।
कालका मेल में हुई रेड
क्रिमिनलों ने तीन दिन पहले इस्ट दिल्ली के रोहिणी में शटर काटकर क्रिमिनलों ने एक ज्वेलरी शॉप में डकैती की घटना को अंजाम दिया। क्रिमिनलों ने इस दौरान एक व्यक्ति की मढ4र कर दी। लूटपाट में आठ क्रिमिनल शामिल थे। हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे दिल्ली पुलिस ने फोन पर दिल्ली के रोहिणी में एक बड़ी लूट एवं मर्डर की घटना को अंजाम देकर क्रिमिनलों को कालका मेल से भागने की सूचना दी। ट्रेन कुछ देर में हजारीबाग रोड स्टेशन से गुजरने वाली थी।
सूचना प्राप्त होते ही तत्काल आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने टीम बनाकर कालका एक्सप्रेस का हजारीबाग रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 में इंतजार करने लगे। इंस्पेक्टर ने साथ ही ट्रेन के टीटीइ से बात कर यहां ट्रेन का कम से कम पांच मिनट ठहराव सुनिश्चित कर लिया। इंस्पेक्टर की सूचना पर टीटीइ ने भी दोनों क्रिमिनलों के बर्थ नंबर 16 एवं 18 में होने की पुष्टि कर दी। ट्रेन जैसे ही हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंची, आरपीएफ ने ट्रेन को चारों ओर से घेर लिया। दोनों क्रिमिनल बेखबर गहरी नींद में सो रहे थे। आरपीएफ ने जगाकर दोनों को एक किलो आठ सौ ग्राम ज्वेलरी के साथ अरेस्ट कर लिया। इसके बाद रोहाणी के एसीपी को इसकी सूचना दी।
क्रिमिनलों ने संलिप्तता स्वीकार की
हजारीबाग आरपीएफ पोस्ट में दोनों से पूछताछ हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि तीन दिन पूर्व रोहिणी दिल्ली के एक ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर आठ क्रिमिनलों ने ज्वेलरी लूट लिए थे। उसके हिस्से यह ज्वेलरी मिले थे। इस लूट में शामिल एक और क्रिमिनल कालका एक्सप्रेस से ही बंगाल के आसनसोल जा रहा है। इस सूचना के बाद तुरंत आसनसोल तक आरपीएफ ने रेलवे स्टेशनों में रेड की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
एक वीरभूम, दूसरा दिल्ली का क्रिमिनल
ज्वेलरी के साथ में बंगाल के वीरभूम निवासी पींटू शेख(27) एवं जेजे कॉलोनी बबाना नार्थ वेस्ट दिल्ली का अहमद (30)शामिल हैं। कुख्यात क्रिमिनल पींटू शेख कुछ दिन पूर्व ही किसी आपराधिक घटना की सजा काट कर दिल्ली जेल से छूट कर वह बाहर आया था। बाहर आते ही उसने इस लूट की घटना को अंजाम दिया था।