धनबाद:कोरोना संक्रमित मृत की बॉडी अंत्येष्टि के लिए बलियापुर में श्मशान निर्माण पर बवाल, पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प
कोरोना संक्रमित मृत की बॉडी अंत्येष्टि के लिए बलियापुर के आमझर में श्मशान घाट बनाये जाने को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प भी दोनों ओर से कई लोग चोटिल हुए हैं।
- आमझर में ग्रामीणों ने बंद कराया काम
धनबाद।कोरोना संक्रमित मृत की बॉडी अंत्येष्टि के लिए बलियापुर के आमझर में श्मशान घाट बनाये जाने का व्यापक विरोध हो रहा है। लोकल महिला व पुरुष ग्रामीणों ने रविवार को आमझर पहुंचकर श्मशान घाट निर्माण का काम बंद करा दिया। मौके पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प भी दोनों ओर से कई लोग चोटिल हुए हैं।
उग्र लोगों ने जेसीबी डैमेज किया
पारंपरिक हथियारों से लैस ग्रामीणों थे साफ-सफाई के लिए लगे जेसीबी मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। शमशान घाट का विरोध कर ग्रामीणों को पुलिस ने रोका। पारंपरिक हथियार से लैस दर्जनों ग्रामीण पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने खदेड़-खदेड़ कर ग्रामीणों की पिटाई की। पुलिस ने कई ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। झपड़ में कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण चोटिल हुए हैं। ग्रामीणों ने वहां साफ-सफाई कर रहे जेसीबी मशीन पर अपना गुस्सा उतारा। जेसीबी मशीन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को काफी रोकने और समझाने का प्रयास किया। उग्र ग्रामीणों का दल पुलिस जवानों से भिड़ गया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने खदेड़-खदेड़ कर ग्रामीणों की पिटाई की।
ग्रामीणों का आरोप रैयती जमीन पर बनाया जा रहा है शामशान
ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन रैयतों की है। इस जमीन पर जिला प्रशासन कैसे सरकारी कार्य कर सकता हैं। आसपास घनी आबादी है। 150 से 200 मीटर की दूरी पर ही सरकारी स्कूल है। जहां बच्चों की पढ़ाई होती है। किसानों के खेत भी आसपास ही हैं। लोग खेती करने लिए दिनभर अपने खेतों में लगे रहते हैं। यदि यहां कोरोना संक्रमित मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया तो कई लोग कोरोना की चपेट में आ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना से जिले में हो रही व होनेवाली मौत के बाद बॉडी के दाह संस्कार के लिए बलियापुर आमझर मौजा में जगह चिन्हित की गयी है। डीसी उमाशंकर सिंह ने जिला प्रशासन के अफसरों के सात शनिवार को आमझर स्थित शमशान घाट स्थल का जायजा लिया। स्थल की साफ-सफाई कर घेराबंदी का निर्देश दिया था। ग्रामीणों को इसकी जानकारी शाम को होने के बाद मिली तो वे एकजुट होकर रात में हरिमंदिर के पास बैठक की। बैठक में प्रशासन के निर्णय का विरोध करने का एलान किया। सुबह ग्रामीणों का दल मौके पर पहुंच नारेबाजी करते हुए काम बंद करा दिया। पुलिस के साथ लोगों की झड़प हो गयी। विरोध को देखते हुए फिलहाल काम बंद करा दिया गया है।