BCCL की NTST जीनागोरा प्रोजेक्ट को आउटसोर्सिंग के हवाले करने की साजिश, JMS बच्चा गुट ने किया विरोध
बीसीसीएल के लोदना एरिया में चल रही एकमात्र डिपार्टमेंटल प्रोजेक्ट NTST जीनागोरा को बंद कर आउटसोर्सिंग कंपनी को देने की साजिश की जा रही है़। इस संबंध में JMS बच्चा गुट के क्षेत्रीय सचिव मृणाल कांत सिंह ने बीसीसीएल के सीएमडी, डीटी व झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह को पत्र दिया है। एनटीएसटी जीनागोरा ओसीपी के अस्तित्व की रक्षा की मांग की है।
धनबाद। बीसीसीएल के लोदना एरिया में चल रही एकमात्र डिपार्टमेंटल प्रोजेक्ट NTST जीनागोरा को बंद कर आउटसोर्सिंग कंपनी को देने की साजिश की जा रही है़। इस संबंध में JMS बच्चा गुट के क्षेत्रीय सचिव मृणाल कांत सिंह ने बीसीसीएल के सीएमडी, डीटी व झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह को पत्र दिया है। एनटीएसटी जीनागोरा ओसीपी के अस्तित्व की रक्षा की मांग की है।
यह भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन से मिले झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी, मिठाई खिलाकर जताया आभार
पत्र में मृणाल कांत सिंह बीसीसीएल की लोदना एरिया मैनेजमेंट की ओर से प्रोजेक्ट बंद करने की साजिश का विरोध करने की चेतावनी दी है़। उन्होंने ने लोदना जीएम पर निजी लाभ के लिए क्षेत्र के आउटसोर्सिंग संचालक को फायदा पहुंचाने को डिपार्टमेंटल को बंद करने कि साजिश करने का आरोप लगाया है।जीएम का कार्यकाल मात्र दो महीना ही बचा है़।इसलिए वें हजारों कर्मियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में लगे हैं।
उन्होने कहा कि लोदना क्षेत्र के कर्मी मेहनती व अनुभवी हैं। जब यहां के कर्मी ओबी का प्रोडक्शन करने में सक्षम हैं तो कोल प्रोडक्शन क्यों नहीं कर सकते हैं। इसलिए बीसीसीएलकर्मियों की कार्यदक्षता पर अंगुली उठाने के बजाय उन्हें संसाधन देकर उनसे काम लेने की जरूरत है। उन्होने चेतावनी दी कि मैनेजमेंट ने अगर प्रोजेक्ट की स्वतंत्रता के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कि तो जबरदस्त आंदोलन करने को बाध्य होंगे।






