बिहार: इंजीनियर के पटना व किशनगंज ठिकानों पर विजीलेंस रेड, पांच करोड़ कैश बरामद
बिहार में विजीलेंस की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर संजय राय के पटना व किशनगंज ठिकानों पर रेड कर पांच करोड़ रुपये कैश बरामद किया है। इंजीनियर के पास आलीशान घर व लाखों की ज्वेलरी भी मिले हैं।
- आलीशान बंगला व करोड़ों की संपत्ति का मालिक है भ्रष्ट इंजीनियर
पटना। बिहार में विजीलेंस की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर संजय राय के पटना व किशनगंज ठिकानों पर रेड कर पांच करोड़ रुपये कैश बरामद किया है। इंजीनियर के पास आलीशान घर व लाखों की ज्वेलरी भी मिले हैं।
यह भी पढ़ें:BCCL की NTST जीनागोरा प्रोजेक्ट को आउटसोर्सिंग के हवाले करने की साजिश, JMS बच्चा गुट ने किया विरोध
बिछावन के नीचे मिला एक करोड़
विजीलेंस टींम ने इंजीनियर संजय कुमार राय के पटना के दो और किशनगंज के तीन ठिकानों पर रेड की है। पटना के ठिकानों से सवा करोड़ कैश तो किशनगंज से चारक करोड़ रुपये कैश मिले हैं। दोनों जगह कैश गिनने के लिए विजीलेंस को मशीन मंगवाई गई थीं। इंजीनियर संजय कुमार राय का घर पटना के बसंत बिहार कॉलोनी में है। वह किशनगंज जिले में पोस्टेड हैं। विजिलेंस की दो टीमों ने शनिवार सुबह सात बजे एक साथ पटना और किशनगंज में रेड मारा। किशनगंज में 13 मेंबर्स की टीम ने संजय कुमार राय के रूईधाशा, उसके पर्सनल असिस्टेंट ओम प्रकाश यादव के लाइनपाड़ा और ऑफिस के कैशियर खुर्रम सुल्तान के लाइनपाड़ा में बने घर पर रेड की है।
लाखों की ज्वेलरी, जमीन और इंवेस्टमेंट के मिले पेपर जब्त
विजीलेंस टीम की रेड में बरामद कैश पर्सनल असिस्टेंट ओम प्रकाश यादव के घर से चार करोड़ और कैशियर के घर से लगभग एक करोड़ कैश मिले हैं। ओम प्रकाश यादव को संजय कुमार राय ने अपने खर्च पर रखा था। इसी के माध्यम से वसूली करता था। पटना में संजय कुमार राय के घर से सवा करोड़ रुपए, लाखों रुपए की ज्वेलरी, जमीन और फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट के कागजात मिले हैं। इसका कैलकुलेशन अभी किया जा रहा है।
इंजीनियर के बैंक स्टेटमेंट को भी विजिलेंस टीम चेक कर रही है। इंजीनियर की अवैध कमाई की शिकायत मिलने पर जांच की गई थी। इसमें भ्रष्टाचार के ठोस सबूत मिले थे। इसके बाद ही पटना स्थित निगरानी थाना में इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया था। इसके बाद विजिलेंस टीम कोर्ट से इनके ठिकानों को सर्च करने के लिए परमिशन मांगा गया था। कोर्ट से आदेश मिलते ही कार्रवाई कर दी गई। ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय राय के जब किशनगंज स्थित आवास में रेड करने विजीलेंस की टीम पहुंची तो पता चला कि यह भ्रष्ट इंजीनियर अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत का पैसा रखता है।