फर्जी IAS अफसर बन कर बेगूसराय के रंजीत कुमार ने देवघर DC को धमकाया
बिहार के बेगूसराय का रहने वाला रंजीत कुमार देशभर में कहीं भी सरकारी सुविधा पाने के लिए फर्जी आइएएस बन जाता था। फर्जी आइएएस बन कर देवघर DC मंजूनाथ भजंत्री को फोन कर हड़काने वाले रंजीत कुमार को पुलिस ने बाइपास रोड स्थित होटल धनराज रेसिडेंसी से पकड़ लिया।
देवघर। बिहार के बेगूसराय का रहने वाला रंजीत कुमार देशभर में कहीं भी सरकारी सुविधा पाने के लिए फर्जी आइएएस बन जाता था। फर्जी आइएएस बन कर देवघर DC मंजूनाथ भजंत्री को फोन कर हड़काने वाले रंजीत कुमार को पुलिस ने बाइपास रोड स्थित होटल धनराज रेसिडेंसी से पकड़ लिया। टाउन पुलिस स्टेशन की टीम उसे थाना लाकर घंटो पूछताछ की। पूछताछ के बाद सीनीयर अफसर के निर्देश पर उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।
डीसी को फोन कर हड़काया था
पुलिस अब रंजीत कुमार की Criminal background की जांच कर रही है।बेगुसराय निवासी रंजीत कुमार की पत्नी कोलकाता में बैंक में काम करती है। रंजीत वर्तमान में रांची में रहता है।बताया जाता है कि रंजीत कुमार ने गुरुवार की रात देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को फोन कर IAS होने का धौंस दिखाते हुए कुछ बातें कही। डीसी को उक्त व्यक्ति के IAS होने पर शक हुआ तो उन्होंने मोबाइल नंबर की जांच कर आवश्यक कार्रवाई एवं ट्रेस करने का निर्देश पुलिस अफसरों को दिया। इसके बाद रंजीत को डीसी की उपस्थिति में देवघर के होटल धनराज रेसिडेंसी से पकड़ लिया गया।
पकड़े जाने के बाद खुलासा हुआ रंजीत कुमार पूर्व में फर्जी अफसर बनकर कई कारनामे कर चुका है। खुद को पकड़े जाने के बाद IFS आइएफएस अफसर व United nation का डिप्लोमैट अफसर बताने का रौब दिखा रहा था। DC द्वारा कड़ाई से पूछताछ में रंजीत कुमार ने स्वीकार किया कि वह फर्जी तरीके से VIP सुविधा पाने के लिए ऐसे काम किया करता था।
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जिलावासियों से अपील किया है कि वर्तमान समय में जागरूकता, सावधानी व सजगता का आत्मसात अपने जीवन में अवश्य करें। आज लोगों को फोन, इंटरनेट व अन्य माध्यमों से ठगने का तरीका ईजाद किया जा रहा है। सजग रहने से ठगी से बचा जा सकता है।