चतरा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 25 लाख के इनामी गौतम पासवान समेत पांच माओवादी ढेर

झारखंड के चतरा जिले से सटे बोर्डर पर सुरक्षाबलों और भाकपा माओवादियों के बीच एनकाउंटर में बड़ी सफलता मिली है। एनकाउंटर के दौरान लावालौंग पुलिस स्टेशन एरिया में 25 लाख का इनामी सैक मेंबर नक्सली गौतम पासवान समेत पांच नक्सली मारे गये हैं। 

चतरा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,  25 लाख के इनामी गौतम पासवान समेत पांच माओवादी ढेर

झारखंड। झारखंड के चतरा जिले से सटे बोर्डर पर सुरक्षाबलों और भाकपा माओवादियों के बीच एनकाउंटर में बड़ी सफलता मिली है। एनकाउंटर के दौरान लावालौंग पुलिस स्टेशन एरिया में 25 लाख का इनामी सैक मेंबर नक्सली गौतम पासवान समेत पांच नक्सली मारे गये हैं। 

यह भी पढ़ें:Muzaffarpur: साधु के वेश में तीन बदमाशों ने सास-बहू को ठगा, तंत्र-मंत्र के नाम पर बेहोश कर ले उड़े ज्वेलरी,CCTV में कैद


पुलिस ने सभी नक्सलियों की बॉडी बरामद कर लिया है। एन काउंटर में मारे गये नक्सलियों में सैक कमांडर गौतम पासवान, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस, सब जोनल कमांडर अमर गंझू, नंदू और संजीत भुइयां शामिल हैं। सैक कमांडरों पर 25 लाख और सब जोनल कमांडरों पर पांच-पांच लाख का इनाम है। पुलिस ने मौके से दो एके 47, एक इंसास और दो रेगुलर राइफल बरामद किया गया है।


नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी है। मौके पर एसपी राकेश रंजन समेत अन्य अफसर कैप कर रहे हैं। नक्सलियों के जमावड़ा की सूचना पर एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा था। एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि पलामू जिला की सीमा से सटे लावालौंग पुलिस स्टेशन एरिया में नक्सली कमांडर समेत कई नक्सली जमा होकर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पलामू-चतरा सीमा पर माओवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेोशन में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ-साथ पलामू और चतरा के जिला बल को लगाया गया था। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को देखते ही माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों के द्वारा जवाबी कार्रवाई में पांच नक्सली मारे गए. एसपी राकेश रंजन ने बताया कि पांच नक्सली मारे गये हैं। ऑपरेशन जारी है।

एनकाउंटर में मारा गया गौतम पासवान लातेहार ,पलामू और चतरा जिले में सक्रिय था। तीन सब जोनल कमांडर नंदु, अमर गंझु और संजीव भुइंया ढेर हुआ है।कोबरा 203 की टीम और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर सुबह लगभग नौ बजे हुई। मारे गये नक्सलियों में दो सैक मेंबर और तीन सब जोनल कमांडर हैं। सब जोनल कमांडर पर पांच-पांच लाख का इनाम था। एनकाउंटर में कुछ अन्य नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है।