Jharkhand: साहिबगंज में हनुमान जी की प्रतिमा किया क्षतिग्रस्त, हंगामा, पुलिस लाठीचार्ज
झारखंड के साहिबगंज में सोमवार को सुबह पटेल चौक और पुराना सदर अस्पताल के बीच बरगद पेड़ के नीचे स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज में सोमवार को सुबह पटेल चौक और पुराना सदर अस्पताल के बीच बरगद पेड़ के नीचे स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें:चतरा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 25 लाख के इनामी गौतम पासवान समेत पांच माओवादी ढेर
लोगों ने रोड जाम कर दिया। कई प्राइवेट स्कूलों ने तनाव को देखते हुए स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। लोग प्रतिमा खंडित होने के बाद सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।बताया जाता है कि हनुमान प्रतिमा के सर पर वॉर किया गया है, कई जगहों से प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश की गयी। मंदिर में लगे ध्वज को फेंक दिया गया। लोगों को इसकी सूचना मिली, मंदिर के पास भीड़ जमा होने लगी। विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के साथ- साथ लोकल लोगों ने भी पहुंचकर प्रशासन से दोषियों को पकड़ने की मांग की है।
सूचना मिलते ही टाउन थाना प्रभारी धर्मपाल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। लोगों ने घटना के विरोध में रोड जाम कर दिया। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के करण यादव के नेतृत्व में NH-80 पर समर्थक बैठ गये। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना के बाद से माहौल तनावपूर्ण है। बाजार अघोषित रूप से बंद है। प्रत्येक मंदिर-मस्जिद के समीप पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने रोड जाम कर दिया तथा वहीं धरना पर बैठ गये। सूचना मिलने पर एसडीओ राहुल जी आनंद, बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफस्सिल पुलिस स्टेशन इंचार्ज प्रकाश आदि पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की।
एसडीओ ने प्रतिमा की मरम्मत कराने व दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे।अंत में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को वहां से खदेड़ दिया। इस क्रम में कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी कर दी। उधर, कुछ लोगों ने घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर रेलवे के नार्थ कालोनी में स्थित एक पीर दरगार में आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए तुरंत आग बुझा दिया। पुलिस भी तुरंत वहां पहुंच गई। घटना के बाद से साहिबगंज शहर में दहशत का माहौल है। बाजार अघोषित रूप से बंद है। प्रत्येक मंदिर-मस्जिद के समीप पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, एसी डा. विनय मिश्रा, एसडीओ राहुल जी आनंद जी आदि नगर थाना में जमे हुए हैं। क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करा दी गई है।
प्रतिमा तोड़ने वाला व्यक्ति सीसीटीवी में कैद
प्रतिमा को तोड़ने वाला व्यक्ति सीसीटीवी में कैद हो गया है। लगभग एक बजे वह व्यक्ति बाटा चौक की ओर से पहुंचा और मंदिर पर लगे पताखे को नोच लिया। इसके बाद रेलवे स्टेशन की ओर चला गया। लगभग एक घंटा बाद लोहे की एक छड़ लेकर पहुंचा और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस समय वह पताखा नोच रहा था। उसी समय बाटा चौक की ओर से एक बाइक भी आ रही थी।संभव है बाइक की रोशनी को देखकर वह आगे बढ़ गया और पुन: आकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने जानबूझकर माहौल खराब करने के लिए ऐसा किया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को कस्टडी में भी लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया व्यक्ति और सीसीटीवी में कैद व्यक्ति एक ही है या अलग-अलग है यह पहचान करने की कोशिश की जा रही है।