बिहार: सारण में गला रेतकर सब इंस्पेक्टर की मर्डर, बॉडी में मिले लोहे की रॉड से मारपीट व जख्म के निशान 

सारण जिले के अवतार नगर पुलिस स्टेशन के डुमरीजुअरा हॉल्ट के समीप सब-इंस्पेक्टर राणा रविरंजन प्रताप सिंह की मर्डर की कर दी गयी है। लोहे की रॉड से मारपीट व दाब के गला रेतकर मर्डर की गयी है। 

पटना। सारण जिले के अवतार नगर पुलिस स्टेशन के डुमरीजुअरा हॉल्ट के समीप सब-इंस्पेक्टर राणा रविरंजन प्रताप सिंह की मर्डर की कर दी गयी है। लोहे की रॉड से मारपीट व दाब के गला रेतकर मर्डर की गयी है। 
सारण जिले के अवतार नगर पुलिस स्टेशन एरिया के नरांव निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र सब-इंस्पेक्टर राणा रवि रंजन प्रताप सिंह ( 55) समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल पुलिस स्टेशन में पोस्टेंड थे। सब-इंस्पेक्टर मंगलवार को दोपहर में छुट्टी लेकर घर आये थे। संध्या समय घर से सब्जी खरीदने धनौरा बाजार गये थे। बाजार से सब्जी खरीद घर भेज दिए और स्वयं घर नहीं लौटे। शाम लगभग सात बजे घर से फोन आया तो वह बोले के थोड़ी देर में घर लौट रहे हैं। लेकिन जब वह रात 8 बजे तक नहीं लौटे तो पुन: उनके मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया। उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। इसके बाद परिजन खोजबीन करने लगे। 

परिजनों रिश्तेदारों के यहां भी फोन पर पता लगाने की कोशिश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सुबह राणा रवि रंजन प्रताप सिंह के पुत्र अमन प्रताप ने अपने पिता के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए अवतार नगर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई। खोजबीन के दौरान अवतार नगर पुलिस व ग्रामीण डुमरी जुअरा स्टेशन के समीप पहुंचे कि तभी एक युवक ने स्टेशन के समीप खेत में एक बॉडी होने की बात पुलिस को बताई। इसके बाद ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंचे तो बॉडी की पहचान राणा रवि रंजन प्रताप सिंह के रूप में हुई। 
लोहे की रॉड व दाब मिला
सब-इंस्पेक्टर राणा रविरंजन प्रताप सिंह का बॉडी जहां मिला उसके बगल में लोहे की रॉड व दाब मिला है। वहीं घटनास्थल के कुछ दूरी पर प्लास्टिक का चार पांच गिलास भी पड़ा था। इससे प्रतीत होता है कि घटना को अंजाम देने के पहले क्रिमिनलों ने शराब पी थी। हालांकि सब-इंस्पेक्टर राणा रवि रंजन प्रताप सिंह किसी तरह नशा नहीं करते थे। वहीं गेहूं की बर्बाद फसल को देख ऐसा लग रहा है कि मर्डर के पहले अपराधियों व सब-इंस्पेक्टर के बीच पहले काफी धक्का-मुक्की हुई थी। मर्डर करने के बाद बॉडी तो क्रिमिनलों ने गेहूं के खेत के सटे नहर में उगे घास के बीच छिपा दिया था।

वर्ष 2016 में हुई थी भाई की मर्डर
झारखंड के हजारीबाग में राणा रवि रंजन प्रताप के छोटे भाई गुड्डू की वर्ष 2016 में लोहे के रॉड से से मारकर की मर्डर की गई थी। सब-इंस्पेक्टर को तीन पुत्रियां व एक पुत्र हैं। दो पुत्रों की शादी हो चुकी है। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम सा मच गया है।