धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव 24 मार्च को, गाइडलाइन जारी
धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव 24 मार्च को होगी। इलेक्शन कमेटी ने धनबाद बार एसोसिएशन की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी है। झारखंड बार काउंसिल के द्वारा मंजूर की गयी वोटर लिस्ट भी जारी की गई है।
धनबाद।धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव 24 मार्च को होगी। इलेक्शन कमेटी ने धनबाद बार एसोसिएशन की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी है। झारखंड बार काउंसिल के द्वारा मंजूर की गयी वोटर लिस्ट भी जारी की गई है।
धनबाद बार एसोसिशन के चुनाव में 1965 वोटर वोटिंग प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी। वोटिंग के लिए लिए बार एसोसिएशन धनबाद या झारखंड राज्य बार काउंसिल का मूल परिचय पत्र दिखाना होगा। लाइन में लगे वोटर को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करना, प्रभावित करना माना जायेगा।
वोटिंग के दौरान कोविड-19 के नियम का पालन, सोशल डिस्टैंसिंग के साथ गवर्नमेंट द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।महिला एवं वरिष्ठ व दिव्यांग अधिवक्ताओं के लिए अलग से व्यवस्था होगी। कैंपस में कैंडिडेट द्वारा किसी भी तरह का प्रचार सामग्री लगाने पर प्रतिबंध रहेगा। काउटिंग 25 मार्च को शुरू होगा। उसी दिन रिजल्ट की भी घोषणा होगी।