Bihar : सासाराम-नालादा में हुई रामनवमी हिंसा मामले में 18 FIR, 173 की अरेस्ट, डिजिटल एवीडेंस से शुरू हुई जांच

बिहार में रामनवमी के दौरान बिहारशरीफ और सासाराम में कैसे हिंसा भड़की और कौन लोग इस साजिश के पीछे थे, पुलिस-प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी आरएस भट्टी ने खुद बिहारशरीफ पहुंचकर मामले की जांच की। डीजीपी रविवार की रात भर कैंप किया। उन्होंने प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर घटनाक्रम की जानकारी ली।

Bihar : सासाराम-नालादा में हुई रामनवमी हिंसा मामले में 18 FIR, 173 की अरेस्ट, डिजिटल एवीडेंस से शुरू हुई जांच

पटना। बिहार में रामनवमी के दौरान बिहारशरीफ और सासाराम में कैसे हिंसा भड़की और कौन लोग इस साजिश के पीछे थे, पुलिस-प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी आरएस भट्टी ने खुद बिहारशरीफ पहुंचकर मामले की जांच की। डीजीपी रविवार की रात भर कैंप किया। उन्होंने प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर घटनाक्रम की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें:Bihar : फुलवारीशरीफ में इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दावते इफ्तार में पहुंचे नीतीश कुमार
पुलिस हेडक्वार्टर के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि घटना से जुड़े भौतिक और मौखिक एवीडेंस के साथ डिजिटल साक्ष्य भी इकट्ठा किये गये हैं। पुलिस तार से तार जोड़कर पूरे मामले की जांच कर रही है। पीड़ितों के बयान लिए जायेंगे।

बिहारशरीफ में 15 और सासाराम में तीन FIR दर्ज
हिंसा प्रभावित इलाकों से पलायन के सवाल पर एडीजी गंगवार ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। पुलिस-प्रशासन के लेवल से सभी को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। पर्याप्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बिहारशरीफ में 15 मामले दर्ज किये गये हैं। 130 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। वहीं सासाराम में तीन एफआइआर दर्ज हुई हैं। 43 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। एडीजी ने बताया कि सोमवार को सासाराम में बम विस्फोट और बिहारशरीफ में पुलिसकर्मियों के गायब और घायल होने की बात अफवाह है। ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है। अफवाहों से बचने की जरूरत है। दोनों ही जिलों में स्थिति शांतिपूर्ण है। जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।

पुलिस बल की 25 कंपनियां तैनात, इंटरनेट सेवा ठप
बिहारशरीफ और सासाराम में 25 कंपनी पुलिस बलों की तैनाती की गई है। अभी कुछ दिनों तक पुलिस बल की तैनाती रहेगी। नालंदा में रामनवमी को लेकर पहले से ही बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल (बी-सैप) की तीन कंपनी और 100 लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। हिंसा के बाद वहां एक कंपनी एसएसबी, दो कंपनी रेफ, एक कंपनी आईटीबीपी के साथ बी-सैप की नौ और कंपनियां तैनात की गई हैं। रोहतास में रामनवमी को लेकर पहले से पांच कंपनी बी-सैप और 200 लाठी बल की तैनाती की गई थी। हिंसा के बाद दो कंपनी एसएसबी, एक कंपनी रैफ के साथ बी-सैप की डेढ़ कंपनी और प्रतिनियुक्त की गई है। एडीजी ने बताया कि मंगलवार की शाम तक सासाराम और बिहारशरीफ में इंटरनेट सेवा बाधित की गई है।