बिहार: बेगूसराय में में बरामद AK-47 और दो सौ कारतूस BJP एमएलए  के रिश्तेदार की

गूसराय टाउन पुलिस स्टेशन एरिया  के कपस्यां मोहल्लेत से बरामद अत्यारधुनिक एके 47 (Moder AK 47) और लगभग दो सौ गोलियां ननंद चौधरी की है। आरोपी नंदन बेगुसराय के मेयर का भांजा व एमएलए का फु्फेरा भाई है।

बिहार: बेगूसराय में में बरामद AK-47 और दो सौ कारतूस BJP एमएलए  के रिश्तेदार की
  • मुख्य आरोपित नंदन चौधरी निकला बीजेपी एमएलए का फुफेरा भाई

बेगूसराय। बेगूसराय टाउन पुलिस स्टेशन एरिया  के कपस्यां मोहल्लेत से बरामद अत्यारधुनिक एके 47 (Moder AK 47) और लगभग दो सौ गोलियां ननंद चौधरी की है। आरोपी नंदन बेगुसराय के मेयर का भांजा व एमएलए का फु्फेरा भाई है।मामले का पालिटिकल कनेक्शन सामने आ रहा है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर इन आर्म् से किसी बड़े वारदात की अंजाम दिए जाने की तैयारी तो नहीं थी। 

उत्तर प्रदेश: महंत नरेन्द्र गिरी मौत के मामले में आनंद गिरी के खिलाफ FIR, पुलिस को मिले कई अहम सुराग
एसपी अवकाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि कपस्याट चौक स्थित मंजेश कुमार उर्फ बड़े के घर कुछ क्रिमिनलों को एके 47 और गोलियों के साथ देखे जाने की सूचना मिली थी। उन्होंरने सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस कपस्यां मोहल्ले  में चंद्रदेव कुंवर के बेटे मंजेश कुमार उर्फ बड़े के घर छापेमारी की। वहां से एक AK 46 राइफल, दो लोडेड मैगजिन, 188 गोलियां, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद की गई। मंजेश को अरेस्ट कर मामला दर्ज किया गया है।

नंदन ने एक साल पहले दिये थे आर्म्स

एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में मंजेश ने बताया कि वह बीजेपी एमएलए के ममेरे भाई नंदन चौधरी का ड्राइवर है। ये आर्म्स व गोलियां एक साल पहले नंदन ने ही उसे रखने के लिए दिए थे। पुलिस मुख्य आरोपित नंदन चौधरी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। उसके पकड़े जाने से ही पता चल सकेगा कि इन आर्म्स कोको किस उद्देश्य से रखा गया था। 

उल्लेखनीय है कि बेगूसराय के मेयर उपेंद्र सिंह हैं। उनके पुत्र कंदन सिंह सदर एमएलए हैं। ऐसे में नंदन चौधरी एमएलए कुंदन सिंह का फुफेरा भाई है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने रविवार की रात रेड कर आर्म्स बरामद की थी।