बिहारःबालू के खेल में पटना, भोजपुर, सारण समेत कई जिलों के इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई, जोन से बाहर ट्रांसफर
बिहार पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद समेत कई जिलों के दर्जन भर थानेदार का जोन से बाहर ट्रांसफर किया गया है। थानाध्यक्ष,इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टरों को जिले से ही नहीं, बल्कि जोन से बाहर ट्रांसफर किया गया है।
पटना। बिहार पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद समेत कई जिलों के दर्जन भर थानेदार का जोन से बाहर ट्रांसफर किया गया है। थानाध्यक्ष,इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टरों को जिले से ही नहीं, बल्कि जोन से बाहर ट्रांसफर किया गया है।
पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से ट्रांसफर का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है, मगर कार्रवाई जद में आये थानेदार बालू घाटों के क्षेत्र से हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि बालू माफिया से साठ-गांठ के आरोप में पुलिस हेडक्वार्टर लेवल से ही इन अफसरों पर कार्रवाई हुई है। मामले पर डीजीपी एसके सिंघल से ने कहा कि यह सुपर सेंसेटिव इश्यू है। इससे ज्यादा इस बारे में जानकारी शेयर नहीं की जा सकती। भोजपुर के चार, पटना के तीन, औरंगाबाद के दो और सारण के एक थानाध्यक्ष का ट्रांसपर हुआ है।पुलिस सोर्सेज के अनुसार ट्रांसफर की कार्रवाई महज शुरुआत है। जोन से बाहर ट्रांसफर की लिस्ट में दो दर्जन से अधिक थानेदारों के नाम शामिल हैं।
बिहटा, पालीगंज व रानीगंज थानेदार हटाये गये
पटना जिले के पालीगंज थाना प्रभारी रहे सुनील कुमार को सहरसा, बिहटा थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा को पूर्णिया और रानीतालाब थाना प्रभारी रहे सतीश सिंह को बेतिया भेज दिया गया है। सारण में पदस्थापित संजय प्रसाद को मुंगेर, दिनेश कुमार दास को दरभंगा, अशोक कुमार को मुंगेर तथा राम पुकार राम को बेतिया भेजा गया है। बारुण थानाध्यक्ष राजकुमार एवं दाउदनगर थानाध्यक्ष अरविंद गौतम को भी जिले से बाहर ट्रांसफर किया गया है।
ट्रांसफर की लिस्ट में में डेढ़ दर्जन इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के नाम हैं। इनमें सबसे अधिक सात भोजपुर जिले के बताये जाते हैं। कोईलवर थानाध्यक्ष कुंवर प्रसाद गुप्ता को बेगूसराय, संदेश थानाध्यक्ष पंकज कुमार को पूर्वी क्षेत्र भागलपुर, अजीमाबाद थानाध्यक्ष कृपा शंकर साह को तिरहुत क्षेत्र मुजफ्फरपुर और चांदी थानाध्यक्ष विजेन्द्र प्रताप सिंह को कोसी क्षेत्र सहरसा ट्रांसफर किया गया है। बड़हरा के दीप नारायण सिंह को बेगूसराय व सहार के दारोगा आनंद सिंह को मुजफ्फरपुर ट्रांसफर किया गया है।