Bihar Assembly Election 2020: जेडीयू ने सभी 115 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की, 11 एमएलए का टिकट कटा
जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी 115 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है
- अति पिछड़ा वर्ग के 19 व अनुसूचित जाति के 17 कैंडिडेट
पटना। जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी 115 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, आरसीपी सिंह, ललन सिंह, बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी, संजय झा, चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, आफाक अहमद, रवींद्र सिंह, नवीन आर्या व अनिल कुमार की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेस कर कैंडिडेट के नामों का एलान किया गया।
सभी वर्गो को साधने की कोशिश
11 एमएलए को बेटिकट कर दिया गया है। विवाद के कारण मिनिस्टरी से हटायी गयी मंजू वर्मा को पार्टी ने फिर से मैदान में उतारा है। जदयू ने सामाजिक समीकरणों का ख्याल रखते हुए अति पिछड़ा वर्ग के 19, यादव 18, भूमिहार 10, कुशवाहा 15, राजपूत सात, ब्राह्मïण दो, कुर्मी 12, धानुक आठ, अनुसूचित जाति-जनजाति 17, मुस्लिम 11 व वैश्य समाज के तीन लोगों को कैंडिडेट बनाया है।
तीन एमएलए की सीट बदली, कई परिजन को टिकट
तीन एमएलए की सीट बदली भी गयी है। कुछ एमएलए को उनकी जगह उनके परिजनों को कैंडिडेट बनाया गया है। बाबू बरही से कपिलदेव कामत की जगह उनकी बहू मीना कामत, एकमा से धूमल सिंह की जगह उनकी वाइफ सीता देवी, अमरपुर से जनार्दन मांझी की जगह उनके पुत्र जयंत राज व परबत्ता से आरएन सिंह की जगह उनके पुत्र डॉ संजीव कुमार सिंह टिकट मिला है। डुमरांव से ददन पहलवान, फूलपरास से गुलजार देवी,बेनीपुर से सुनील कुमार चौधरी,जीरादेई से रमेश सिंह कुशवाहा, वैशाली से राजकिशोर सिंह, सुल्तानगंज से सुबोध राय राजगीर से रवि ज्योति कुमार का टिकट काट दिया गया है। रवि की जगह हरियाणा के गवर्नर सत्यदेव नारायण आर्या के पुत्र कौशल किशोर को टिकट दिया गया है। घोसी से जीते कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को जहानाबाद, गौरा बौराम से जीते मदन सहनी को बहादुरपुर और टिकारी करे एमएलए अभय कुशवाहा को बेलागंज से कैंडिडेट बनाया गया है।
NDA में सीटों के बंटवारे तथा सीटों की घोषणा हो चुकी है। BJP 121 एवं JDU 122 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जदयू ने अपने कोटे से ही जीतनराम मांझी की पार्टी को सात सीट व बीजेपी ने अपने कोटे से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को 11 सीट दी है।
जेडीयू कैंडिडेट
वाल्मीकिनगर-धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह,सिकटा-खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद.नरकटिया-श्याम बिहारी प्रसाद,केसरिया- शालिनी मिश्रा,शिवहर-शरफुद्दीन, सुरसंड-दिलीप राय,बाजपट्टी-रंजू गीता,.रुन्नीसैदपुर-पंकज मिश्रा,बेलसंड-सुनीता सिंह चौहान,हरलाखी-सुधांशु शेखर,बाबूबरही-मीना कामत,फूलपरास-शीला मंडल,लौकहा-लक्ष्मेश्वर राय,निर्मली-अनिरुद्ध प्रसाद यादव,पिपरा-रामविलास कामत,.सुपौल-विजेंद्र प्रसाद यादव,त्रिवेणीगंज-वीणा भारती, रानीगंज-अचमित ऋषिदेव,अररिया-शगुफ्ता अजीम,ठाकुरगंज-नौशाद आलम,कोचाधामन-मुजाहिद आलम,अमौर-सबा जफर,रुपौली-बीमा भारती, धमदाहा- लेसी सिंह,6. कदवा-सूरज प्रसाद राय,मनिहारी-शंभु सुमन,बरारी-विजय सिंह निषाद,आलमनगर-नरेंद्र नारायण यादव,बिहारीगंज-निरंजन कुमार मेहता,सिंहेश्वर-रमेश ऋषिदेव,मधेपुरा- निखिल मंडल,सोनबरसा-रत्नेश सदा, महिषी-गुंजेश्वर साह,कुशेश्वर स्थान-शशिभूषण हजारी,बेनीपुर-अजय चौधरी,दरभंगा ग्रामीण-फराज फातमी,बहादुरपुर- मदन सहनी,गायघाट-महेश्वर प्रसाद यादव,मीनापुर-मनोज कुमार,सकरा-अशोक कुमार चौधरी,कांटी-मो. जमाल,कुचायकोट-अमरेंद्र कुमार पांडेय,भोरे- सुनील कुमार, हथुआ- रामसेवक सिंह,जीरादेई-कमला कुशवाहा,रघुनाथपुर-राजेश्वर चौहान,बड़हरिया-श्याम बहादुर सिंह,महाराजगंज-हेम नारायण साह, एकमा-सीता देवी, मांझी-माधवी सिंह,मढ़ौरा-अलताफ राजू,परसा-चंद्रिका राय,वैशाली-सिद्धार्थ पटेल,महुआ-आस्मां परवीन,राजापाकर-महेंद्र राम,महनार-उमेश सिंह कुशवाहा, कल्याणपुर-महेश्वर हजारी,वारिसनगर-अशोक सिंह, मोरवा-विद्यासागर सिंह निषाद, सरायरंजन-विजय कुमार चौधरी,विभूतिपुर-रामबालक सिंह,हसनपुर-राज कुमार राय, चेरिया बरियारपुर-कुमारी मंजू वर्मा, तेघड़ा-वीरेंद्र कुमार सिंह,मटिहानी-नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह,साहेबपुर कमाल-शशि कांत कुमार शशि,अलौली-साधना सदा,खगडिय़ा-पूनम देवी यादव,बेलदौर-पन्ना लाल सिंह पटेल, परबत्ता-संजीव कुमार सिंह,गोपालपुर-नरेंद्र कुमार नीरज,सुल्तानगंज-ललित मंडल,नाथनगर-लक्ष्मीकांत मंडल,अमरपुर-जयंत राज, धोरैया-मनीष कुमार,बेलहर-मनोज यादव,तारापुर-मेवालाल चौधरी, जमालपुर-शैलेश कुमार,.सूर्यगढ़ा-रामानंद मंडल,शेखपुरा-रणधीर कुमार सोनी,बरबीघा-सुदर्शन कुमार, अस्थावां-जितेंद्र कुमार,राजगीर- कौशल किशोर,इस्लामपुर-चंद्रसेन प्रसाद,हिलसा-कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, नालंदा-श्रवण कुमार, हरनौत- हरिनारायण सिंह,मोकामा-राजीव लोचन नारायण,फुलवारीशरीफ-अरुण मांझी, मसौढ़ी-नूतन पासवान,पालीगंज- जयवद्र्धन यादव, संदेश- विजेंद्र यादव,अगियांव-प्रभुनाथ प्रसाद,जगदीशपुर-सुष्मलता कुशवाहा,डुमरांव-अंजुम आरा,राजपुर- संतोष कुमार निराला,चेनारी-ललन पासवान,सासाराम- अशोक कुमार, करगहर-वशिष्ठ सिंह,दिनारा- जयकुमार सिंह, नोखा-नागेंद्र चंद्रवंशी, कुर्था-सत्यदेव सिंह,जहानाबाद-कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा,घोसी-राहुल कुमार, ओबरा-सुनील कुमार, नवीनगर-वीरेंद्र कुमार सिंह,रफीगंज-अशोक कुमार सिंह, शेरघाटी-विनोद कुमार यादव,बेलागंज -अभय कुमार सिन्हा, अतरी-मनोरमा देवी,नवादा-कौशल यादव, गोविंदपुर- पूर्णिमा यादव,झाझा- दामोदर रावत व चकाई-संजय प्रसाद।
जीतन राम मांझी की पार्टी हम के कैंडिडेट
इमामगंज (हम)-जीतन राम मांझी, टिकारी (हम)-डॉ अनिल कुमार,बाराचट्टी (हम)-ज्योति मांझी, कस्बा (हम )-राजेंद्र यादव, मखदूमपुर (हम)- देवेंद्र मांझी
कुटुंबा (हम)-श्रवण भूइंया,सिकंदरा (हम) - प्रफुल्ल मांझी।