Bihar Assembly Election 2020: एनडीए में फूट, नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी एलजेपी, बीजेपी से रहेगा गठबंधन

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में फूट पड़ गयी है। LJP  ने एलान किया है कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी। बीजेपी के साथ गठबंधन जारी रहेगा।

Bihar Assembly Election 2020: एनडीए में फूट, नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी एलजेपी, बीजेपी से रहेगा गठबंधन

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में फूट पड़ गयी है। LJP  ने एलान किया है कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी। बीजेपी के साथ गठबंधन जारी रहेगा। एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में यह  फैसला किया गया है। बैठक में एलजेपी-बीजेपी गवर्नमेंट का प्रोपोजल पारित किया गया है। बैठक में चिराग ने फैसला किया कि लोजपा के सभी एमएलएक पीएम मोदी के हाथों को और मज़बूत करेंगे।


पटना।बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में फूट पड़ गयी है। लोक जनशक्ति पार्टी ने नीतिश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। हालांकि बीजेपी के साथ गठबंधन जारी रहेगी। एलजेपी  संसदीय बोर्ड की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है। 
बैठक में एलजेपी-बीजेपी गवर्नमेंट का प्रस्ताव पारित किया गया है। बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि लोजपा के सभी एमएलए पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को और मज़बूत करेंगे। एक साल से बिहार 1st बिहारी 1st के माध्यम से उठाए गए मुद्दों पर लोजपा पीछे हटने को तैयार नहीं है। बैठक में कोरोना व ऑपरेशन के कारण पशुपति पारस और कैसर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में जुड़े रहे। 

पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक ममें लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक ने बीजेपी के साथ गठबंधन के पक्ष में एक प्रस्ताव पारित किया। कहा कि पार्टी एमएलए पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। एलजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल खालिक ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि वैचारिक मतभेदों के कारण जेडीयू  के साथ गठबंधन में लोजपा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लडे़गी। नेशनल लेवल व लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ एलजेपी का मजबूत गठबंधन है।


कई सीटों पर जेडीयू के साथ हो सकती है वैचारिक लड़ाई 
अब्दुल खालिक ने मीडिया से कहा कि बिहार में कई सीटों पर जेडीयू के साथ वैचारिक लड़ाई हो सकती है ताकि उन सीटों पर जनता निर्णय कर सके कौन कैंडिडेट बिहार के हित में बेहतर है। लोक जनशक्ति पार्टी 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' विजन डाॅक्यूमेंट लागू करना चाहती थी। जिस पर समय रहते सहमति नहीं बन पाई थी। उन्होंने कहा कि लोजपा का मानना है कि केन्द्र की तर्ज पर बिहार में भी भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनें। लोजपा का हर एमएलए बीजेपी के नेतृत्व में बिहार को फर्स्ट बनाने का काम करेंगे।
एलजेपी बिहार में मणिपुर फॉर्म्युला आजमाएगी। दिल्ली में हुई बैठक में एलजेपी ने तय कर लिया है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में अपने विजन डॉक्यूमेंट के साथ उतरेगी। पार्टी जेडीयू के विजन के साथ चुनाव में वोट नहीं मांगेगी। लोजपा और बीजेपी में कोई कटुता नहीं है। एनडीए के घटक दलों के बीच कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है।