Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी ने थर्ड के फेज चुनाव के लिए 35 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की
बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के थर्ड फेज के 35 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही पार्टी ने अपने सभी 110 कैडिडेट के नामों का एलान कर दिया है।
- चार मिनिस्टर व 12 नये चेहरों पर भरोसा
पटना। बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के थर्ड फेज के 35 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही पार्टी ने अपने सभी 110 कैडिडेट के नामों का एलान कर दिया है। पार्टी ने दिवंगत मिनिस्टर विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह को भी प्राणपुर विधानसभा सीट से कैंडिडेट बनाया है। बीजेपी ने इस लिस्ट में अपने आधार वोट अतिपिछड़ों पर सार्वधिक भरोसा जताया है।
थर्ड फेज में छह महिलाओं को भी टिकट दिया गया है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं रश्मि वर्मा नरकटियागंज से टिकट दिया गया है। 70 साल की उम्र पारवाले कई कैंडिडेट पर भी भरोसा जाताय गया है। इनमें रामनगर से भागीरथी देवी, मुजफ़्फरपुर से सुरेश शर्मा शामिल हैं। बगहा से आर एस पांडे और रक्सौल से अजय कुमार सिंह का टिकट काट दिया गया है।
चार मिनिस्टरों का टिकट बरकारर
बीजेपी ने नीतिश कैबिनेट में पार्टी के कोटे से मिनिस्टर मोतिहारी से प्रमोद कुमार, बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा, बनमनखी से कृष्ण कुमार ऋषि और मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है। इस लिस्ट में 12 नये कैंडिडेट को पहली बार मौका दिया है। सामाजिक संतुलन साधने के लिए 11 वैश्यों को टिकट देकर पिछले दो फेज के कमी की भरपाई की है।सेंट्रल में पेट्रोलियम सचिव रहे जिले के एक एमएवए आरएस पांडेय का टिकट काट दिया है। 2015 के चुनाव में बीजेपी से बगावत करने वाली रश्मि वर्मा को पार्टी ने इस बार कैंडिडेट बनाया है। रश्मि पिछली बार बीजेपी कैंडिडेट रेणु देवी के खिलाफ लड़ी थी। भाजपा ने रक्सौल से अजय सिंह का भी टिकट काट दिया है।
रामनगर (सुरक्षित) - भागीरथी देवी, नरकटियागंज - रश्मि वर्मा, बगहा- राम सिंह, लौरिया - बिनय बिहारी,रक्सौल - प्रमोद सिंह,मोतिहारी - प्रमोद कुमार
चिरैया - लालबाबू प्रसाद गुप्ता, ढाका - पवन जायसवाल,रीगा - मोती लाल प्रसाद,बथनाहा - अनिल राम, परिहार- गायत्री देवी, बेनीपट्टी - विनोद नारायण झा,खजौली- अरूण शंकर प्रसाद,बिस्फी- हरीभूषण ठाकुर, छातापुर- नीरज कुमार सिंह,नरपतगंज- जयप्रकाश यादव, फारबिसगंज- विद्ययासागर केसरी, जोकीहाट- रणजीत यादव, सिकटी- विजय मंडल, किशनगंज - स्वीटी सिंह, बायसी - विनोद यादव, बनमनखी - कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णिया- विजय खेमका,कटिहार - तारकिशोर प्रसाद, प्राणपुर- निशा सिंह, कोढ़ा - कविता पासवान,सहरसा - आलोक रंजन झा, दरभंगा - संजय सरावगी, हायाघाट -रामचंद्र साह,केवटी - मुरारी मोहन झा, जाले - जीवेश कुमार, औराई - रामसूरत राय, कुढऩी - केदार गुप्ता,मुजफ्फरपुर- सुरेश कुमार शर्मा व पातेपुर (सुरक्षित) - लखिंदर पासवानको कैंडिडेट बनाया गया है।