Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान ने बीजेपी के चार बड़े नेताओं को दिया टिकट, एलजेपी ने 29 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की

लोजपा ने बुधवार को अपने 29 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की।  इनमें बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे राजेंद्र सिंह, नोखा के एक्स एमएलए रामेश्वर चौरसिया, पालीगंज की एक्स एमएलए डॉ. ऊषा विद्यार्थी और झाझा एमएलए डॉ. रवींद्र यादव शामिल हैं।

Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान ने बीजेपी के चार बड़े नेताओं को दिया टिकट, एलजेपी ने 29 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की

पटना। लोजपा ने बुधवार को अपने 29 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की।  इनमें बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे राजेंद्र सिंह, नोखा के एक्स एमएलए रामेश्वर चौरसिया, पालीगंज की एक्स एमएलए डॉ. ऊषा विद्यार्थी और झाझा एमएलए डॉ. रवींद्र यादव शामिल हैं। चिराग ने बीजेपी व जेडीयू में सेंधमारी की है।

 लोजपा ने शेखपुरा से इमाम मजाली, डुमरांव से अखिलेश कुमार सिंह, करगहर से राकेश कुमार सिंह, बेलहर से कुमारी अर्चना, सिकंदरा से रविशंकर पासवान, चेनारी से शेखर पासवान, दिनारा से राजेंद्र सिंह, पालीगंज से ऊषा विद्यार्थी, सासाराम से रामेश्वर चौरसिया, झाझा से डॉ. रवींद्र यादव, तारापुर से मीना देवी, कुटुम्बा से सुरुण पासवान, बरबीघा से मधुकर कुमार, अमरपुर से मृणाल शेखर, चकाई से संजय कुमार मंडल, संदेश से श्वेता सिंह, बाराचट्टी से रेणुका देवी, गोविंदपुर से रणजीत यादव, नवादा से शशिभूषण कुमार, मोकामा से सुरेश कुमार निषाद को टिकट दिया है। सूर्यगढ़ा से रविशंकर प्रसाद सिंह, मसौढ़ी से परशुराम कुमार, रफीगंज से मनोज सिंह, नोखा से कृष्ण कबीर, जगदीशपुर से भगवान सिंह कुशवाहा, कुर्था से भुनेश्वर पाठक, बेलागंज से रामाश्रय शर्मा, राजपुर से निर्भय कुमार निराला, अतरी से अरविंद कुमार सिंह को टिकट दिया है।