Bihar Assembly Election 2020: एलजेपी ने जारी की सेकेंड फेज कै कैंडिडेट की लिस्ट, बीजेपी व जेडीयू के बागियों को टिकट
एलजेपी ने विधानसभा चुनाव के सेकेंड फेड के लिए कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर ली है। एलजेपी ने अपनी इस लिस्ट में भी बीजेपी व अन्य दलों से आये लीडरों को टिकट दिया है।
पटना। एलजेपी ने विधानसभा चुनाव के सेकेंड फेड के लिए कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर ली है। एलजेपी ने अपनी इस लिस्ट में भी बीजेपी व अन्य दलों से आये लीडरों को टिकट दिया है।एलजेपी ने पहले 53 कैंडिडेट को सिंबल दिया फिर उसकी लिस्ट जारी की गई है। इसके पहले भी पार्टी ने 42 कैंडिडेटो को सिंबल देने के बाद ही उसकी लिस्ट जारी की थी। अब तक एलजेपी ने 95 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है।
एलजेपी ने बीजेपी के सुरेश भगत को गोपालपुर से टिकट दिया है। जेडीयू एमएलए रामचंद्र सदा को अलौली से सिंबल दिया गया है। जेडीयू से एलजेपी में शामिल होने वाली रेणु कुमारी कुशवाहा को भी खगडिय़ा से मैदान में उतारा है। भाजपा के जिला महामंत्री रहे आदित्य कुमार शौर्य को भी लोजपा ने परबत्ता से कैंडिडेट बनाया है। भागलपुर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को भागलपुर से कैंडिडेट बनाया गया है। एलजेपी ने भागलपुर में बीजेपी के खिलाफ भी कैंडिडेट दे दिया है। एलजेपी ने राघोपुर, रोसड़ा, गोविंदगंज, भागलपुर और लालगंज में भी बीजेपी के खिलाफ कैंडिडेट दिया है।
सेकेंड फेज के लिए एलजेपी की कैंडिडेट लिस्ट
गोविंदगंज से राजू तिवारी, केसरिया से रामशरण प्रसाद यादव, शिवहर से विजय कुमार पाण्डेय, रून्नी सैदपुर से गुड्डी देवी, बेलसंड से मो.नसीर अहमद, मधुबनी से अरविंद कुमार, फुलपरास से विनोद कुमार सिंह, कुशेश्वर स्थान से पूनम कुमारी, गौड़ा बौराम से राजीव कुमार ठाकुर, बेनीपुर से कमल राम, अलीनगर से राजकुमार झा, दरभंगा ग्रामीण से प्रदीप कुमार ठाकुर, मीनापुर से अजय कुमार कुशवाहा, साहेबगंज से कृष्ण कुमार सिंह, कांटी से विजय प्रसाद सिंह, कुचायकोट से रवि पाण्डेय, भोरे से पुष्पा देवी, हथुआ से राम दर्शन प्रसाद, जीरादेई से विनोद तिवारी, रघुनाथपुर से मनोज कुमार सिंह, बड़हरिया से वीर बहादुर सिंह, महाराजगंज से कुमार देव रंजन सिंह, एकमा से कामेश्वर कुमार सिंह, मांझी से सौरभ कुमार पाण्डेय को एलजेपी का टिकट दिया गया है।
बनियापुर से तारकेश्वर सिंह, मढ़ौरा से विनय कुमार, परसा से राकेश कुमार सिंह, लालगंज से राज कुमार साह, वैशाली से अजय कुमार कुशवाहा, राजापाकर से मृत्युंजय पासवान मृणाल, राघोपुर से राकेश रौशन, महनार से रविन्द्र कुमार सिंह, विभूतिपुर से चंद्रबली ठाकुर, रोसड़ा से कृष्ण राज, हसनपुर से मनीष कुमार, चेरिया बरियारपुर से राखी देवी, तेघड़ा से ललन कुमार, मटिहानी से राजकुमार सिंह, साहेबपुर कमाल से सुरेंद्र कुमार, अलौली से रामचंद्र सदा, खगडिय़ा से रेणु कुमारी, बेलदौर से मिथिलेश कुमार निषाद, परबत्ता से आदित्य कुमार शौर्य, गोपालपुर से सुरेश भगत, भागलपुर से राजेश वर्मा, नाथ नगर से अमरनाथ प्रसाद, अस्थावां से रमेश कुमार, राजगीर से मंजु देवी, इस्लामपुर से नरेश प्रसाद सिंह, हिलसा से कुमार सुमन सिंह, नालंदा से रामकेश्वर प्रसाद, हरनौत से ममता देवी और फुलवारीशरीफ से सुरेश पासवान को एलजेपी कैंडिडेट बनाया गया है।