Bihar Assembly Election 2020: सेकेंड फेज में 94 सीटों पर 54.44% वोटिंग, तेजस्वी व पांच मिनिस्टरों सहित 1463 कैंडिडेट का भाग्य ईवीएम में कैद
बिहार विधानसभा चुनाव के सेकेंड फेज में मंगलवार को 17 जिलों की 94 सीटों के लिए 54.44 परसेंट वोटिंग हुई। मुजफ्फरपुर जिले में सर्वाधिक 59.98 परसेंट तो सबसे कम 48.23 परसेंट पोलिंग पटना जिले में हुआ है।
- शहरों के वोटरों में खामोश, गांवों में जोश
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के सेकेंड फेज में मंगलवार को 17 जिलों की 94 सीटों के लिए 54.44 परसेंट वोटिंग हुई। मुजफ्फरपुर जिले में सर्वाधिक 59.98 परसेंट तो सबसे कम 48.23 परसेंट पोलिंग पटना जिले में हुआ है। सबसे कम 34.50 परसेंट पोल दीघा तो सबसे अधिक 63.62 परसेंट वोटिंग चनपटिया में हुआ है। 94 सीटों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, मिनिस्टर श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह, नंद किशोर यादव, राणा रणधीर के अलावा 1463 कैंडिडेट का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच श्रीनिवास ने स्टेट में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग संपन्न होने पर सभी के प्रति आभार जताया।
सबसे ज्यादा 27 कैंडिडेट महाराजगंज, सबसे कम चार दरौली में
सेकेंड फेज में 94 सीटों में सबसे ज्यादा 27 कैंडिडेट महाराजगंज और सबसे कम चार कैंडिडेट दरौली (सु) सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस फेज सबसे अधिक आरजेडी के 56, एलजेपी के 52, बीजेपी के 46, जेडीयू के 43, आरएलएसपी के 36, बीएसपी के 33, एनसीपी के 29, कांग्रेस के 24, सीपीआइ, सीपीएम के चार-चार कैंडिडेट मैदान में हैं। वोटिंग लिस्ट के अनुसार इस फेज में कुल 2.68 करोड़ वोटर हैं।
जिला वाइज वोटिंग परसेंटेज
पश्चिम चंपारण: 59.69%
पूर्वी चंपारण: 56.75%
शिवहर: 56.04%
सीतामढ़ी: 57.40%
मधुबनी: 54.67%
दरभंगा: 54.15%
मुजफ्फरपुर: 59.98%
गोपालगंज: 55.09%
सीवान: 51.88%
सारण: 54.15%
वैशाली: 54.52%
समस्तीपुर: 56.02%
बेगूसराय: 58.82%
खगड़िया: 56.10%
भागलपुर: 54.85%
नालंदा: 51.06%
पटना: 48.23%
कोरोना काल में सुरक्षित वोटिंग के लिए विशेष तैयारी की गई थी। इस बार अधिकतर बूथों पर विकास बनाम वादे पर वोटरों की गोलबंदी साफ-साफ देखी गई। वोट को लेकर सुबह से ही युवाओं और महिलाओं में उमंग थी। शहरों के मतदाता सुस्त नजर ये। गांवों के बूथों पर देर शाम तक लंबी-लंबी कतारें देखी गईं।
दो फेज में 165 सीटों पर वोटिंग, 2529 कैंडिडेट का भाग्य ईवीएम में बंद
शहरों में सन्नाटा, गांवों में खूब पड़े वोट
शहरों में वोटरों में खामोशी दिखी। छुट्टी के बावजूद लोग घरों से कम निकले। पोलिंग बूथों पर मतदानकर्मी वोटरों का इंतजार करते रहे। हलांकि गांवों में वोट के प्रति लोगों में गजब का उत्साह दिखा। लास्ट समय तक लंबी-लंबी लाइनें दिखीं। बड़ी संख्या महिलाओं ने भी वोटिंग में हिस्सा लिया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए दो फेज में अबतक 165 सीटों पर वोटिंग चुके हैं। दोनों फोज को मिलाकर 2529 कैंडिडेटकी किस्मत तय होकर ईवीएम में बंद हो चुकी है। थर्ड व लास्ट फेज में 78 सीटों पर सात नवंबर को वोटिंग है। वोटों की काउटिंग व रिजल्ट 10 नवंबर को आने हैं।
दांव पर लालू फैमिली व चार मिनिस्टरों की प्रतिष्ठा
सेकेंड फेज राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। इसमें महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। तेजस्वी भाई व लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव हसनपुर से मैदान में है। इसके (RJD के अब्दुल बारी सिद्दीकी ,ललित यादव, कांग्रेस के अशोक राम, काली पांडेय, अजित शर्मा और अमिता भूषण, NDA की ओर से राज्य सरकार के चार मंत्री नंद किशोर यादव, श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह और राणा रणधीर के भाग्य का फैसला होना है।