Bihar Assembly Election 2020: बिहार में बना ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट, उपेंद्र कुशवाहा सीएम कैंडिडेट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट नामक नया गठबंधन बना  है। इस गठबंधन ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को सीएम कैंडिडेट घोषित किया है। बिहार में यह पांचवा गठबंधन बना है

Bihar Assembly Election 2020: बिहार में बना ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट, उपेंद्र कुशवाहा सीएम कैंडिडेट
  • पांचवें गठबंझन में  एआईएमआईएम,बीएसपी,समाजवादी दल डेमोक्रेटिक, जनतांत्रिक पार्टी सोशलिस्ट और रालोसपा

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट नामक नया गठबंधन बना  है। इस गठबंधन ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को सीएम कैंडिडेट घोषित किया है। बिहार में यह पांचवा गठबंधन बना है। गठबंधन में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ ही समाजवादी दल डेमोक्रेटिक, जनतांत्रिक पार्टी सोशलिस्ट और रालोसपा शामिल है। इस सभी दलों की गुरुवार को पटना में ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन का ऐलान किया गया।

फ्रंट के संयोजक देवेंद्र यादव होंगे। सभी दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उपेंद्र कुशवाहा को इस फ्रंट के सीएम कैंडिडेट के रूप में अपना समर्थन देने के बाद ओवैसी ने कहा कि पिछले 30 सालों की सरकार से बिहार को कोई लाभ नहीं हुआ है। ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी के 15 साल और राजद कांग्रेस के 15 साल के शासन के बाद भी बिहार के गरीबों की स्थिति जस की तस है। राज्य सामाजिक, आर्थिक और शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी पीछे है। हमने बिहार के भविष्य के लिए इस गठबंधन को बनाया है और हमारी कोशिश होगी कि हम सफल हों।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में महागठबंधन और एनडीए दोनों फेल हैं। नीतीश कुमार के 15 साल के शासन में राज्य और पीछे ही गया है। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया गया है। पलायन के लिए युवा अभी भी मजबूर हैं। इन नेताओं ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन और राजग का विकल्प ‘ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट’होगा।