Bihar Assembly Election 2020: बिहार में PM नरेंद्र मोदी व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम तय, पीएम की होगी 12 चुनावी रैली
- योगी की 20 अक्टूबर को बिहार के कैमूर,अरवल और रोहतास में चुनावी सभा
- मोदी की 23 को सासाराम, गया व भागलपुर में पहली रैलियां
पटना। बिहार में चुनावी सभा के लिए पीएम नरेंद्र मोजी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम तय हो गया है। पीएम मोदी बिहार में 12 चुनावी रैली करेंगे। हलांकि पीएम से पहले बिहार में यूपी के सीएम की तीन चुनावी सभा होगी। योगी 20 अक्टूबर को बिहार के कैमूर,अरवल और रोहतास में चुनावी सभा सभाएं करेंगे। योगी 20 अक्टूबर को कैमूर में 12 बजे, अरवल में दो बजे और रोहतास के विक्रम ज में 3.15 बजे चुनावी रैली करेंगे।
चार दिन 12 रैलियां करेंगे PM मोदी
पीएम नरेन्द्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए कैंडिडेट के पक्ष में 23 अक्टूबर से प्रचार की कमान संभालेंगे। पीएम 23 को सासाराम, गया व भागलपुर में चुनावी रैली करेंगे। 23 अक्टूबर से तीन नवम्बर यानी 12 दिनों में पीएम चार बार बिहार आयेंगे। वह इस दौरान 12 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र के एक्स सीएम और बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को एनडीए के साझा प्रेस कांफ्रेंस में पीएम की जनसभाओं का एलान किया। उन्होंने कहा कि पीएम की रैलियों में सीएम नीतीश कुमार साथ होंगे। जहां की सभा में सीएम शामिल नहीं हो पायेंगे वहां, जेडीयू, हम और वीआईपी के सीनीयर लीडर साथ रहेंगे। पीएम 28 अक्टूबर को क्रमश: दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में, एक नवम्बर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में, तीन नवम्बर को पश्चिम चंपारण, सहरसा तथा अररिया के फारबिसगंज की जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
अमित शाह, राजनाथ सिंह व स्मृति ईरानी की सभा भी होगी
पीएम नरेंद्र मोदी नवरात्र के दौरान नौ दिन केवल पानी पीकर रहते हैं। इसी में वे वोट मांगने आयेंगे। पीएम की रैलियों के बीच के दिनों में होम मिनिस्टर अमित शाह, डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह व सेंट्रल मिनिस्टर स्मृति ईरानी भी रैलियां करेंगे।