बिहार: सुशील मोदी डिप्टी सीएम की रेस से आउट! तारकिशोर प्रसाद एनडीए के उपनेता व बीजेपी विधानमंडल दल के नेता बने

बीजेपी लीडर सुशील कुमार मोदी बिहार में डिप्टी सीएम की रेस से लगभग आउट हो गये हैं।नीतीश कुमार को एनडीए विधायक जल का नेता व  कटिहार से बीजेपी एमएलए तारकिशोर प्रसाद को उपनेता चुना गया है।

बिहार: सुशील मोदी डिप्टी सीएम की रेस से आउट!  तारकिशोर प्रसाद एनडीए के उपनेता व बीजेपी विधानमंडल दल के नेता बने
  • सुशील मोदी ने ट्वीटर प्रोफाइल से डिप्टी सीएम हटाया
  • सूमो का छलका दर्द कहा- बीजेपी कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता
  • बिहार दो-दो डिप्युटी सीएम की संभावना

पटना। बीजेपी लीडर सुशील कुमार मोदी बिहार में डिप्टी सीएम की रेस से लगभग आउट हो गये हैं।नीतीश कुमार को एनडीए विधायक जल का नेता व  कटिहार से बीजेपी एमएलए तारकिशोर प्रसाद को उपनेता चुना गया है। तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल दल का नेता चुने जाने से मोदी से डिप्टी सीएम की कुर्सी दूर होती जा रही है। सूमो के ट्वीट भी इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। 

सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल दल का नेता और रेणु देवी को उप नेता चुने जाने पर ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका वह निर्वहन करेंगे। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कार्यकर्ता का पद उनसे कोई नहीं छीन सकता।ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि मोदी डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे। हलांकि इस पद को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। बीजेपी तारकिशोर प्रसाद या रेणु देवी को डिप्टी सीएम बना सकती है। हलांकि दो-दो डिप्टी सीएम बनाये जाने की भी चर्चा है। 

कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता,ट्विटर के बायो से भी हटाया डिप्टी सीएम
सुशील मोदी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से डेप्युटी सीएम का पद हटा दिया है। उन्होंने एक ट्वीट से इशारा किया है कि वह डेप्युटी सीएम नहीं बनने जा रहे हैं।सुशील मोदी ने पहले एक मार्मिक ट्वीट किया है, जिसमें उनका दर्द छलक आया।सुशील मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, 'भाजपा और संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
बीजेपी की बैठक में नहीं हो सका डिप्टी सीएम का फैसला

बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में रविवार को डिप्टी सीएम पोस्ट के लिए कई नाम उछले। इसके बाद किसी नाम पर कोई फैसला नहीं लिया गया। हालांकि, कटिहार एमएलए तार किशोर प्रसाद बीजेपी विधानमंडल दल के नेता व बेतिया एमएलए रेणु देवी उप नेता बनाईं गईं। इससे पहले सुशील मोदी एनडीए विधायक दल के उपनेता, बीजेपी विधानमंडल दल के नेता व डिप्टी सीएम थे।

डिप्टी को ले चर्चा में कई नाम, लगाए जा रहे कयास

बीजेपी व एनडीए की बैठक में सीएम के रूप में नीतीश कुमार के नाम पर तो मुहर लग गई, लेकिन डिप्टी  सीएम का नाम यहां भी तय नहीं हुआ। इसके बाद नीतीश कुमार जब राजभवन गवर्नर के पास सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने गये तब भी सुशील मोदी उनके साथ नहीं थे। नीतीश कुमार के अभी तक के कार्यकाल में ऐसे बड़े मौकों पर सुशील मोदी उनके साथ दिखते रहे थे। ऐसे में अब डिप्टी सीएम के लिए कई नाम लिए जा रहे हैं, जिनमें तार किशोर प्रसाद का नाम सबसे आगे है। डिप्टी सीएम के नाम पूछे जाने पर मीडिया के सवाल पर नीतीश व राजनाथ भी टाल गये। 

बीजेपी अब सुशील मोदी को सेंट्रल की राजनीति में शिफ्ट करेगी

कहा जा रहा है कि बीजेपी अब सुशील कुमार मोदी को सेंट्रल की राजनीति में शिफ्ट करने की तैयारी में हैं। उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाकर सेंट्रल में मिनिस्टर बनाया जा सकता है। राम बिलास पासवान के निधन से खाली हुई कैबिनेट की सीट सुशील मोदी को दी जा सकती है। 

नीतीश कुमार सातवीं बार बनेंगे सीएम
नीतीश कुमार सोमवार को लगभग चार बजे के 7वीं बार बिहार के सीएम पोस्ट की शपथ लेने जा रहे हैं। बिहार चुनाव में एनडीए ने 243 में से 125 सीटों पर जीत हासिल की है। जेडीयू को 43 और बीजेपी को 74 सीटें मिली हैं। एनडीए घटक दल हम और वीआईपी को चार-चार सीटें मिली हैं। आरजेडी 75 सीट जीतकर सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनी है।