बिहार: लड़की के अपहरण मामले में फंसे बीजेपी MLA विनय बिहारी, पटना के अगमकुआं पुलिस स्टेशन में FIR
बीजेपी के लौरिया विधानसभा के एमएलए विनय बिहारी और उनकी पत्नी चंचला बिहारी के खिलाफ राजधानी पटना के अगमकुआं पुलिस स्टेशन में कॉलेज में पढञ रही एक लड़की के किडनैपिंग की एफआइआर दर्ज कराई गयी है। एफआइआर में एमएए व उनकी पत्नी चंचला बिहारी समेत एक समर्थक राजीव सिंह को आरोपित किया गया है।
पटना। बीजेपी के लौरिया विधानसभा के एमएलए विनय बिहारी और उनकी पत्नी चंचला बिहारी के खिलाफ राजधानी पटना के अगमकुआं पुलिस स्टेशन में कॉलेज में पढञ रही एक लड़की के किडनैपिंग की एफआइआर दर्ज कराई गयी है। एफआइआर में एमएए व उनकी पत्नी चंचला बिहारी समेत एक समर्थक राजीव सिंह को आरोपित किया गया है।
पंजाब: मैं अपने भाई के लिए अपनी जान कुर्बान कर सकती हूं; प्रियंका गांधी
एग्जाम देने कालेज आफ कॉमर्स गई थी युवती
भूतनाथ रोड के प्रोग्रेसिव कालोनी की रहने वाली 25 वर्षीय छात्रा नौ फरवरी को एग्जाम देने कॉलेज आफ कॉमर्स गई थी। लड़की की मां ने एफआइआर में लिखा है कि एग्जाम खत्म होने के बाद बेटी को दो बजे तक लौट जाना चाहिए था लेकिन वह लौटी नहीं। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। बेटी के मोबाइल पर कॉल किया गया लेकिन मोबाइल स्वीच आफ था। लगभगसवा तीन बजे बेटी के मोबाइल से मैसेज आया। उसपर एक नंबर लिखते हुए उसपर कॉल करने की बात लिखी थी। इसके बाद उन्होंने मोबाइल पर कॉल किया तो लौरिया एमएलए विनय बिहारी ने रिसीव किया।
एमएलए पर धमकी देने का आरोप
एमएलए ने कहा कि एक घंटे बाद कॉल करिए। जब एक घंटा के कॉल किये तो विनय बिहारी ने बताया कि उनकी बेटी सही-सलामत है। वह मेरे साले राजीव सिंह के पास है। उन्होंने यह धमकी दी कि आपको जहां शिकायत करना है करिए। एसपी-डीएसपी जिसके यहां जाना हो जाइए। जब वे लोग राजीव सिंह के महात्मा गांधी नगर स्थित आवास पर गये तो उनके माता-पिता ने कि जो भी हुआ उस बारे में विनय बिहारी और उनकी वाइफ चंचला बिहारी ही बता सकते हैं। लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि इनलोगों ने षडयंत्र के तहत उनकी बेटी का किडनैप किया है। उन्हें आशंका है कि उसके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है।