बिहार: गोपालगंज में एक्साइज डिपार्टमेंट का बड़ा एक्शन, कार से 162 किलो चांदी किया जब्त
बिहार के गोपालगंज में एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने शुक्रवार की सुबह कुचायकोट पुलिस स्टेशन एरिया के पहाड़पुर ओवर ब्रिज के पास से एक कार से 162.5 किलोग्राम चांदी बरामद किया। बरामद चांदी पायल के रूप में बताई जा रही है।
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने शुक्रवार की सुबह कुचायकोट पुलिस स्टेशन एरिया के पहाड़पुर ओवर ब्रिज के पास से एक कार से 162.5 किलोग्राम चांदी बरामद किया। बरामद चांदी पायल के रूप में बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: IIT ISM व MPL के बीच MOU, उद्यमशीलता, उद्यमिता विकास और कौशल वृद्धि पर करेंगे काम
सूचना मिलने के बाद सेल टैक्स के अफसर व एक्साइज सुपरिटेडेंट मौके पर पहुंच मामले की जांच की है। बताया जाता है कि बलथरी चेक पोस्ट पर तैनात एक्साइज डिपार्टमेंट के प्रभारी निरीक्षक प्रकाश चंद्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदेहास्पद लग्जरी कार एनएच 27 को बाइपास कर जलालपुर के तरफ से तिवारी टोला गांव के पास एनएच पर पहुंचने वाली है। इसके बाद एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने कार का इंतजार किया।र जैसे ही कार एनएच 27 पर पहुंची उसका पीछा करना शुरू किया। पहाड़पुर ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर उत्पाद टीम ने कार को पकड़कर जब उसकी तलाशी ली तो गुप्त तहखाने से 162.5 किलोग्राम चांदी के पायल बरामद किया।
एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने कार सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि जब्त की गई चांदी उत्तर प्रदेश से आगरा से लाई जा रही थी।र इसे मुजफ्फरपुर पहुंचाना था। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम द्वारा सूचना दिए जाने के बाद सेल टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त बलराम प्रसाद, पदाधिकारी मनोज सिंह तथा उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार बलथरी चेकपोस्ट पहुंच मामले में आवश्यक जानकारी ली।