बिहार: 10 माह में कोरोना वैक्सीन की 12 डोज लगवाने वाले मधेपुरा के ब्रह्मदेव मंडल को मिली बेल
बिहार के मधेपुरा जिले के औराय के ब्रह्मदेव मंडल (84) को कोरोनारोधी वैक्सीन की 12 डोज लेने के मामले में सोमवार को पुलिस स्टेशन से ही बेल मिल गयी। बेल लेकर पुलिस स्टेशन से बाहर निकलने के बाद उनके साथ पहुंचे ग्रामीणों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।
- कहा सीएम व हेल्थ मिनिस्टर से करेंगे स्वास्थ्य विभाग की शिकायत
पटना। बिहार के मधेपुरा जिले के औराय के ब्रह्मदेव मंडल (84) को कोरोनारोधी वैक्सीन की 12 डोज लेने के मामले में सोमवार को पुलिस स्टेशन से ही बेल मिल गयी। बेल लेकर पुलिस स्टेशन से बाहर निकलने के बाद उनके साथ पहुंचे ग्रामीणों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।
सब इंस्पेक्टर लालजी यादव सुसाइड केस: हाईकोर्ट में याचिका, CBI जांच की गुहार, पलामू SP व अन्य को बनाया पार्टी
उन्होंने कहा कि जब तक स्वास्थ्य विभाग उनपर किया गया केस वापस नहीं लेता है, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। वह मामले को लेकर सीएम व हेल्थ मिनिस्टर से कंपलेन करेंगे। 10 माह में वैक्सीन की 12 डोज चर्चा में आये ब्रह्मदेव मंडल कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के सीनीयरअफसरों ने उनसे लिखवाकर ले लिया था कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग व उसके कर्मियों से कोई शिकायत नहीं है। इसके बाद भी उनपर केस दर्ज करा दिया गया। मामला दर्ज होने के बाद पुरैनी पुलिस ने भी घर पर छापेमारी की थी। पुलिस के भय से वे भूमिगत हो गये थे। थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि विशेषाधिकार के तहत ब्रह्मदेव मंडल की उम्र को देखते हुए उन्हें राहत देने के लिए थाने से ही जमानत दे दी गई है।
बूस्टर डोज भी लेने की तैयारी
ब्रह्मदेव मंडल ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद उन्हें काफी फायदा हुआ है। वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। उन्हें इजाजत दी जाये तो वे फिर से वैक्सीन लगावायेंगे। उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज भी वे निश्चित रूप से लगवायेंगे। उन्होंने बताया कि इतनी अधिक मात्रा में वैक्सीन लेने के बाद उनके घुटनों, पीठ व कमर का दर्द पूरी तरह से ठीक हो चुका है। भूख भी लगने लगी है। इस कारण वे दोनों समय भरपेट भोजन कर रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील भी कि सब लोग वैक्सीन लगवा लें, कोरोना नहीं होगा।