बिहार: हाजीपुर में कांग्रेस MLA को नहीं मिली कैंची, प्रतिमा कुमारी ने पर्स से ब्लेड निकाल काटा फीता

बिहार के हाजीपुर में कांग्रेस एमएलए प्रतिमा कुमारी को अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था। एमएलए को इस कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए फीता काटने के लिए कैंची नहीं मिल पाई। काफी देर तक उन्होंने इंतजार किया। अधूरी तैयारी को देखकर समर्थक भड़क गये। इसके बाद उन्होंने पर्स से ब्लेड निकाला और फीता काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। 

बिहार: हाजीपुर में कांग्रेस MLA को नहीं मिली कैंची, प्रतिमा कुमारी ने पर्स से ब्लेड निकाल काटा फीता
  • कहा- सिस्टम को आपरेशन की जरूरत

पटना। बिहार के हाजीपुर में कांग्रेस एमएलए प्रतिमा कुमारी को अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था। एमएलए को इस कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए फीता काटने के लिए कैंची नहीं मिल पाई। काफी देर तक उन्होंने इंतजार किया। अधूरी तैयारी को देखकर समर्थक भड़क गये। इसके बाद उन्होंने पर्स से ब्लेड निकाला और फीता काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। 

PK की कांग्रेस में एंट्री कन्फर्म की, सोनिया तय करेंगी जिम्मेवारी, मिल सकता है रणनीति और गठबंधन का जिम्मा
वैशाली के हाजीपुर के सहदेई में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया था। लोकल एमएलए होने के नाते इस कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए कांग्रेस एमएलए प्रतिमा कुमारी को निमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के लिए प्रतिमा कुमारी को 10 बजे का समय दिया गया था लेकिन वो लगभग 12 बजे स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करने पहुंची। इसके बावजूद भी कार्यक्रम की तैयारी पूरी नहीं हो पाई थी। एमएलए को फीता काटकर इस कार्यक्रम की शुरूआत करनी थी। इसको लेकर गेट पर फीता लगाया गया था। फीता काटने के लिए काफी देर तक एमएलए कैंची का इंताजर करती रहीं लेकिन उन्हें आयोजनकर्ताओं द्वारा कैंची उपलब्ध नहीं हो पाया। अचानक एमएलए ने अपनी पर्स से ब्लेड निकाला और फीता काटकर स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया। 

सहदेई ब्लॉक ऑफिस पर एक दमकल की बड़ी गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग

कांग्रेस एमएलए प्रतिमा कुमारी ने इस दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला का व्यापक प्रचार नहीं होने की वजह से लोगों तक इसकी जानकारी नहीं पहुंच पाई। इस वजह से लोगों की भीड़ कम है। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के नाम पर लोगों में विष भरा जा रहा है। सरकार के अंदर कैंसर जैसी बीमारी फैल गई है। कांग्रेस एमएलए ने कहा कि इस लचर व्यवस्था से आम जनता का कोई भला नहीं होने वाला। लोकल लोगों ने एमएलए से क्षेत्र में आगलगी की घटना से हो रही नुकसान की शिकायत की। कहा कि जब तक महनार एवं देसरी से दमकल की गाड़ी आती है तब तक सबकुछ जलकर राख हो जाता है।जान माल की क्षति भी होती है।  लोगों ने एमएलए से सहदेई ब्लॉक ऑफिस पर एक दमकल की बड़ी गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की।