Bihar: सेंट्रल मिनिस्टर नित्यानंद राय के मर्डर की साजिश विफल,महाशिवरात्रि पर थी गोली मारने की तैयारी, एक अरेस्ट

बिहार में हाजीपुर पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मर्डर की साजिश को विफल कर दिया है। कर दिया है। महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाले जुलूस में नित्यानंद राय पर हमले की तैयारी थी। पुलिस ने हमले की साजिश रचते एक वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित माधव कुमार झा, पिता-अविनाश कुमार झा, थाना गोरैल, वैशाली है। एक युवक को अरेस्ट कर लिया है। 

Bihar: सेंट्रल मिनिस्टर नित्यानंद राय के मर्डर की साजिश विफल,महाशिवरात्रि पर थी गोली मारने की तैयारी, एक अरेस्ट

हाजीपुर। बिहार में हाजीपुर पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मर्डर की साजिश को विफल कर दिया है। कर दिया है। महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाले जुलूस में नित्यानंद राय पर हमले की तैयारी थी। पुलिस ने हमले की साजिश रचते एक वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित माधव कुमार झा, पिता-अविनाश कुमार झा, थाना गोरैल, वैशाली है। एक युवक को अरेस्ट कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: Jharkhand: 200 पुलिस इंस्पेक्टर लेंगे छह वीक का induction course का ट्रेनिंग, JPA में 19 को करेंगे ज्वाइन


हाजीपुर के बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाली शिव बारात में प्रत्येक वर्ष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय खुद शामिल होते हैं। बाबा भोलेनाथ को बैलगाड़ी पर सवार कर नित्यानंद गाड़ीवान बनते हैं। एक जुलूस में लाखों की भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुओं के बीच लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय की जाती है। इस बार शिव बारात में नित्यानंद राय के शामिल होने का कार्यक्रम तय था। इसमें युवक ने उन पर हमले की तैयारी थी।

सपना आता है, गोली दाग दिए
वायरल वीडियो में पुलिस गिरफ्त में आया युवक जुलूस के दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद को गोली मार मर्डर कर देने की बात कहता दिख रहा था। इस वायरल वीडियो में कुछ युवक आपस में बैठ कर बात करते दिख रहे हैं। तभी एक युवक नित्यानंद की सुपारी लेने की बात कहता है। वह कहता है कि तीन साल से शिवरात्रि से पहले हमको सपना आता है कि हम नित्यानंद राय को मार दिए हैं। वह बैल पर जा रहा है और हम गोली दाग दिए। 

वैशाली पुलिस ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस को व्हाट्सएप पर एक वीडियो प्राप्त हुआ था। इसमें एक युवक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को संबोधित करते हुए अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था। उनपर हमले की बात कर रहा था। आरोपित का नाम माधव कुमार झा, पिता-अविनाश कुमार झा, थाना गोरैल, वैशाली है। सूचना मिलते ही वैशाली पुलिस अधीक्षक के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते आरोपित युवक को हिरासत में लिया गया है।