Jharkhand: 200 पुलिस इंस्पेक्टर लेंगे छह वीक का induction course का ट्रेनिंग, JPA में 19 को करेंगे ज्वाइन

झारखंड के 200 पुलिस इंस्पेक्टरों को डीएसपी में प्रमोशन से पूर्व के छह वीक का induction course का ट्रेनिंग लेना है। आईजी ट्रेनिंग प्रिया दूबे ने सभी 200 इंस्पेक्टरों की लिस्ट जारी कर 19 फरवरी को झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में योगदान कराने निर्देश दिया  है।

Jharkhand: 200 पुलिस इंस्पेक्टर लेंगे छह वीक का induction course का ट्रेनिंग, JPA में 19 को करेंगे ज्वाइन

धनबाद। झारखंड के 200 पुलिस इंस्पेक्टरों को डीएसपी में प्रमोशन से पूर्व के छह वीक का induction course का ट्रेनिंग लेना है। आईजी ट्रेनिंग प्रिया दूबे ने सभी 200 इंस्पेक्टरों की लिस्ट जारी कर 19 फरवरी को झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में योगदान कराने निर्देश दिया  है।धनबाद जिला से इंस्पेक्टर पी के सिंह, किशोर तिर्की, सुभाष सिंह,अल्बिनुश इंदवार, प्रभात कुमार सिंह, नवीन कुमार राय, शारदा रंजन सिंह, सुधीर प्रसाद, देवेंद्र वर्मा, संजीव कुमार तिवारी और राज कपूर का नाम लिस्ट में है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad recovery agent murder case: आरोपी चचेरे भाई पिंटू सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर

आईजी के पत्र में कहा गया है कि सरकार के प्रधान सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखं, रांची के पत्र संख्या-12 / एम02-1065 / 2004-3808, दिनांक 07.10.2020 एवं झारखण्ड राज्य पुलिस सेवा नियमावली-2012 के कंडिका 14 (4) में निर्धारित प्रावधान के आलोक में पुलिस उपाधीक्षकों की कोटि में प्रोन्नति के पूर्व 06 (छः) सप्ताह का अधिष्ठापन पाठ्यक्रम (Induction Course) का प्रशिक्षण कराया जाना है। उक्त प्रशिक्षण कराये जाने हेतु डीआइजी (कार्मिक) झारखंड, रांची के गै०सं०प्रे0सं0 161/ गो0 दिनांक 19. 12.2022 के माध्यम से लिस्ट उपलब्ध करायी गयी है।

डीआइजी कार्मिक के द्वारा उपलब्ध करायी गयी लिस्ट से क्रमांक 01 से क्रमांक 243 पर अंकित पदाधिकारियों में से वर्त्तमान में सेवारत कुल- 200 पुलिस निरीक्षकों को अधिष्ठापन प्रशिक्षण करने हेतु दिनांक 19.02.2023 के अपराह्न तक झारखं पुलिस अकादमी, हजारीबाग में योगदान कराने का आदेश दिया जाता है।:संबंधित पदाधिकारियों के नियंत्री पदाधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि उक्त आदेशित पदाधिकारियों को अधिष्ठापन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये वस्त्रादि, पहचान पत्र, पी०टी० ड्रेस, चिकित्सा प्रमाण पत्र इत्यादि के साथ दिनांक 19.02.2023 के अपराह्न तक झारखं पुलिस अकादमी, हजारीबाग में योगदान कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही निर्देश दिया जाता है कि यदि किसी पदाधिकारी का पदस्थापन अन्यत्र हो गया है तो संबंधित पुलिस अधीक्षक / ईकाई प्रधान से प्रशिक्षण में योगदान कराने हेतु पत्रचार कराना सुनिश्चित करेंगे।

वरीय उप निदेशक, झारखण्ड पुलिस अकादमी, हजारीबाग को निर्देश दिया जाता है कि योगदान दिये पुलिस निरीक्षकों का अधिष्ठापन प्रशिक्षण दिनांक 20.02.2023 से प्रशिक्षण प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेंगें तथा योगदान दिये प्रशिक्षुओं की सूची हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में दिनांक 25.02.2023 तक उपलब्ध कराने का कष्ट किया जाय।आईजी ने पत्र की प्रतिलिपि सरकार के अवर सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड, महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो / रेल / प्रशिक्षण, झारखण्ड, सभी अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय / अभियान / रेल, झारखण्ड, रांची व सभी पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड को सूचनार्थ प्रेषित किया है।

सभी उप-महानिरीक्षक, झारखंड व वरीय उप-निदेशक झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग को कृपया सूचनार्थ एवं आवश्यक क्रियार्थ प्रेषित किया गया है।