बिहार: समस्तीपुर में जहरीली शराब से तीन मजदूरों की मौत, शादी समारोह में शराब पार्टी की चर्चा
समस्तीपुर जिले के हथौड़ी पुलिस स्टेशन एरिया के बल्लीपुर गांव में मंगलवार को तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। चर्चा के अनुसार, सभी ने गांव में ही एक शादी समारोह में शराब पी थी। मरने वाले तीनों मजदूर वर्ग के लोग हैं।
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के हथौड़ी पुलिस स्टेशन एरिया के बल्लीपुर गांव में मंगलवार को तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। चर्चा के अनुसार, सभी ने गांव में ही एक शादी समारोह में शराब पी थी। मरने वाले तीनों मजदूर वर्ग के लोग हैं।
बिहार: गया में कोरोना वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा: योगी आदित्यनाथ, हेमंत सोरेन व राबड़ी देवी को लगी वैक्सीन
घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृतकों में गांव रघु कमती (55), प्रभात भारती (27), श्यामनाथ (26) शामिल है। इसमें से रघु कमती ने गांव में ही दम तोड़ा वहीं सदर अस्पताल समस्तीपुर में इलाज के दौरान प्रभात भारती की मौत हुई। जबकि बेहतर इलाज के लिए पटना जा रहे श्यामनाथ की मौत रास्ते में ही हो गयी। मंगलवार शाम पोस्टमार्टम के बाद प्रभात भारती के परिजनों को पुलिस ने बॉडी सौंप दिया।
बताया जाता है कि कुछ लोगों के बीमार होने के बाद छुप कर इलाज कराया जा रहा है। इस कारण किसी के बारे में स्पष्ट रूप से पुष्टि नहीं हो पायी है। एक ने गांव में ही दम तोड़ा जबकि एक की सदर अस्पताल में और दूसरे की इलाज के लिए पटना ले जाते समय मौत हो गई। गांव में मरने वाले का आनन-फानन में परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया जबकि सदर अस्पताल में मरने वाले का पोस्टमार्टम कराया गया। गांव के लोगों में चर्चा है कि तीनों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है।
देर शाम डीएम शशांक शुभंकर व एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो भी गांव पहुंचे
सूचना मिलने पर मंगलवार की देर शाम में डीएम शशांक शुभंकर व एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो भी गांव पहुंचे। मृतक के परिजन व गांव के लोगों से मामले में जानकारी ली।डीएम ने बताया कि शराब से मौत होने की चर्चा है। लेकिन मामले की जांच के बाद ही इसमें स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।इससे पहले हथौड़ी व शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन की पुलिस गांव में पहुंच छानबीन की। लेकिन जहरीली शराब से मौत की बात को नकारती रही। पुलिस विषाक्त भोजन से मौत होने कीआशंका जता रही थी। दोपहर बाद एसडीओ ब्रजेश कुमार व एसडीपीओ सहरियार अख्तर भी पहुंचे व मृतक के परिजनों से पूछताछ की।
इस संबंध में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सूचना मिली कि बल्लीपुर गांव में पांच दिसंबर को शादी समारोह में दो लोग गये थे। एक की आज मौत सदर अस्पताल में हो गई है। सिविल सर्जन को बोलकर उसका पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। एक व्यक्ति का इलाज जारी है।पूरे मामले की हम लोग जांच करवा रहे हैं। इसके लिए एक्साइज सुपरिटेंडेंट के नेतृत्व में एक टीम बनाई गयी है। जो भी रिपोर्ट आयेगी उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी जब तक रिपोर्ट आ जाती है तब तक कैसे मौत हुई है इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती है।
पटोरी, फिर सरायरंजन अब शिवाजीनगर में शराब पीने से से मौत
समस्तीपुर जिले में पहले शाहपुर पटोरी, फिर सरायरंजन अब शिवाजीनगर में शराब का कहर बरपा है। शिवाजीनगर की घटना के बाद अबतक जिले 11 लोगों की मौत हो चुकी है। शाहपुर पटोरी पुलिस स्टेशन एरिया के हसनपुर सूरत गांव में पिछले छह नवंबर को जहरीली शराब के सेवन से सात लोगों की मौत चुकी थी। इसमें एक आर्मी और एक बीएसएफ का जवान भी शामिल थे। जहरीली शराब की जद में आकर कई लोग गंभीर रूप से बीमार भी हो चुके हैं। सरायरंजन पुलिस स्टेशन एरिया के नरघोघी गांव में 12 नवम्बर को एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। दोनों ही मामले में पहले तो मृतक के स्वजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत की बात कही। बाद में अन्य-अन्य कारणों समेत सर्पदंश की एफआइआर दर्ज कराई।