बिहार: एक्स डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को पुश्तैनी जमीन में हिस्सा मिलेगा या नहीं, मां ने कही यह बात, video viral

बिहार के एक्स डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को पुश्तैनी जमीन की चिंता अपनी मां के सामने व्यक्त कर दी है। पांडेय कहते हैं कि वे साधु हो गये तो क्या उन्हें जमीन में हिस्सा नहीं मिलेगा। उनकी मां, कहती हैं कि उसकी नजर में साधु हो सकते हो, मेरी नजर में तो बेटा ही हो। 

बिहार: एक्स डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को पुश्तैनी जमीन में हिस्सा मिलेगा या नहीं, मां ने कही यह बात, video viral
  • गुप्तेश्वर पांडेय ने पूछा, जमीन में हमरा हिस्सा देबू की ना

 पटना। बिहार के एक्स डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बेहद पारिवारिक माहौल में अपनी  पुश्तैनी जमीन की चिंता अपनी मां के सामने व्यक्त कर दी है। पांडेय कहते हैं कि वे साधु हो गये तो क्या उन्हें जमीन में हिस्सा नहीं मिलेगा। उनकी मां, कहती हैं कि उसकी नजर में साधु हो सकते हो, मेरी नजर में तो बेटा ही हो।

कार्नाटक: कालेजों में हिजाब पर बैन को चुनौती देने वाली याचिका को हाई कोर्ट ने बड़ी बेंच के पास भेजा

हालांकि एक्स डीजीपी के उक्त बातों में सीरियस होने की जरूरत नहीं है। वह अपनी मां से हल्के-फुल्के अंदाज में भोजपुरी में बतिया रहे हैं। मां-बेटे के इस संवाद का वीडियो उन्होंने फेसबुक पर शेयर किया है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लगता ही नहीं कि मां से बात कर रहा व्यक्ति बिहार के सबसे टॉप पुलिस अफसर के पोस्ट पर रह चुका है। यहां है तो बस मां और बेटा।

ऊ काहे अइसन परचार करतिया

वीडियो में गुप्तेश्वर पांडेय अपनी माता पास बैठे हैं। कहते हैं कि ऊ छोटकी पुतोह कहतिया कि तीन गो लड़का बा लेकिन बड़का बेटा जे बाड़न ऊ त साधू हो गइलन। उनका खेत आ जमीन से का मतलब। उनकर हिस्सा हमही लिखबा लेब। इसपर उनकी मां कहती हैं कि ओकरा जनी में साधू न बाड़न, हमरा नजर में त बेटा बाड़न। उ कहतिया त कहे दे, ओकरा के देबे के बा, हमरा न देबे के बा। पूर्व डीजीपी कहते हैं कि ढेर ऊ हल्ला कैले बिया। काहे अइसन परचार कर तिया। बेइमानी न न करबू, मां कहती हैं कि ना रे दादा, हमर जनमल, हमहींं बेइमानी करब। डीजीपी फिर कहते हैं कि सब रिकार्ड हो रहल बा।  

एक्स डीजीपी अपनी मां से हल्के-फुल्के अंदाज में भोजपुरी में बतिया रहे हैं। मां-बेटे के इस संवाद का वीडियो उन्होंने फेसबुक पर शेयर किया है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लगता ही नहीं कि मां से बात कर रहा व्यक्ति बिहार के सबसे टॉप पुलिस अफसर के पोस्ट पर रह चुका है। यहां है तो बस मां और बेटा। 
फेसबुक पर शेयर किया वीडियो
कथावाचक बन चुके गुप्तेश्वर पांडेय ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि मां के साथ जब हम तीनों भाई अलग-अलग बैठते हैं तो अपने-अपने तरह से आनंद लेते हैं। जो सुविज्ञ, संस्कारी और श्रद्धालु सज्जन भोजपुरी भाषा समझते हैं वे ही मां के साथ मेरे संवाद का आनंद ले सकते हैं।  आपको लगभग 90 साल की आयु वाली मेरी मां की आवाज की टनक सुनकर आश्चर्य भी होगा। पूर्व डीजीपी ने लिखा है कि दुनियां की सारी माताओं को मेरा सादर प्रणाम।