बिहार: छपरा में मस्जिद के पास पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट, पांच की मौत
बिहार के छपरा जिले में खैरा पुलिस स्टेशन एरिया अंगतर्गत खोडाईबाग स्थित मस्जिद के पास रविवार की सुबह पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट हुआ है। विस्फोट में पूरा मकान ढह गया गया है। इसमें पांच लोगों की मौत हुई है। मलबे से पांचों बॉडी बरामद किये जा चुके हैं।
पटना। बिहार के छपरा जिले में खैरा पुलिस स्टेशन एरिया अंगतर्गत खोडाईबाग स्थित मस्जिद के पास रविवार की सुबह पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट हुआ है। विस्फोट में पूरा मकान ढह गया गया है। इसमें पांच लोगों की मौत हुई है। मलबे से पांचों बॉडी बरामद किये जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:धनबाद: कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए 30 नेताओं ने नॉमिनेशन किया
सूचना मिलने के बाद मौके पर छपरा सदर के एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, बलवाड़ा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, इंस्पेक्टर मंजू कुमारी खैरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी एवं फायर ब्रिगेड की टीम सहित कई पुलिस स्टेशन की पुलिस पहुंची है। पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। जिस मकान में धमाका हुआ है, उसमें पटाखा बनाने का काम होता था। खोदाईबाग गांव निवासी मोहम्मद रेयाजू मियां के घर में विस्फोट हुआ है।
मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की है।ग्रामीणों का कहना है कि रेयाजू मियां आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाता है। वह शादी-विवाह सहित अन्य खुशी के मौके पर आतिशबाजी के लिए पटाखे बेचता है। आज हुए विस्फोट से अनुमान लगाया जा रहा है कि घर में काफी शक्तिशाली विस्फोटक तैयार किया गया था। धमाका सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो रुक-रुककर दोपहर एक बजे तक होता रहा। विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा घर ध्वस्त हो गया।
दोपहर एक बजे के बाद बाद मकान से पांच बॉडी बाहर निकाले गये। लेकिन बॉडी की पहचान नहीं हो सकी है।बताया जाता है कि कि रेयाजू मियां एवं उसके भाई शब्बीर मियां का परिवार एक ही मकान में रहता था। रेयाजुल के आपराधिक गतिविधि में शामिल होने सबूत नहीं मिले हैं।