बिहार: तीन IAS अफसरों पर दर्ज होगा भ्रष्टाचार का FIR, सेंट्रल गवर्नमेंट से मांगी गई अनुमति
बिहार महादलित विकास मिशन में प्रशिक्षण के नाम पर करोड़ों रुपये के हुए घोटाला मामले में तीन आईएएस अफसरों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट से स्वीकृति मांगी गई है। मामले के आरोपित तीन आइएएस अधिकारी केपी रमैया, एसएम राजू और रामाशीष पासवान शामिल हैं।
- महदलित विकास मिशन में प्रशिक्षण के नाम पर हुए घोटाले में तीनों आरोपित
- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने स्पेशल जज की कोर्ट में दाखिल किया पत्र
पटना। बिहार महादलित विकास मिशन में प्रशिक्षण के नाम पर करोड़ों रुपये के हुए घोटाला मामले में तीन आईएएस अफसरों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट से स्वीकृति मांगी गई है। मामले के आरोपित तीन आइएएस अधिकारी केपी रमैया, एसएम राजू और रामाशीष पासवान शामिल हैं।
बिहार: भागलपुर विस्फोट की ATS रिपोर्ट पर DGP एसके सिंघल गंभीर, लेंगे बड़ा एक्शन, खाका तैयार
इसके लिए भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने निगरानी के स्पेशल जज मनीष द्विवेदी की कोर्ट में सोमवार को अनुरोध पत्र दाखिल किया है। इस मामले में इन्विस्टीगेशन के क्रम में निगरानी ने पाया कि बिहार महादलित विकास मिशन के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए महादलित छात्रों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई थी। इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतते हुए आरोपितों द्वारा करोड़ों रुपये गबन किया गया था।
निगरानी ब्यूरो ने साढ़े चार साल पहले दर्ज किया था मामला
इस मामले में निगरानी ने पूर्व में इन तीन आइएएस अफसरों सहित 10 आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। चार्जशीट के साथ अभियोजन चलाने के लिए स्वीकृति पत्र नहीं था। निगरानी ब्यूरो ने इस मामले में साढ़े चार साल पहले FIR दर्ज किया था।