Bihar: फर्जी जमीन दलालों ने पटना में लूट लिया एक करोड़

बिहार की राजधानी पटना में कंकड़बाग पुलिस स्टेशन एरिया के अशोक नगर से क्रिमिनलों ने एक करोड़ रूपये लूट लिये हैं। पुलिस का दावा है कि क्रिमिनलों की पहचान हो गयी है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Bihar: फर्जी जमीन दलालों ने पटना में लूट लिया एक करोड़
दिनदहाड़े हुई एक करोड़ की लूट।

पटना। बिहार की राजधानी पटना में कंकड़बाग पुलिस स्टेशन एरिया के अशोक नगर से क्रिमिनलों ने एक करोड़ रूपये लूट लिये हैं। पुलिस का दावा है कि क्रिमिनलों की पहचान हो गयी है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: Bihar: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का दलित दांव, अखिलेश सिंह को हटाया, राजेश कुमार को बनाया स्टेट प्रसिंडेंट
पुलिस का कहना है कि क्रिमिनलों का दल घटना को अंजाम देने के बाद नवादा की ओर भागे हैं। कहा जा रहा है कि लूट का यह पूरा मामला अशोक नगर में जमीन की रजिस्ट्री से जुड़ा है। क्रिमिनलों ने जमीन के फर्जी जमीन दलाल बनकर पिस्टल का भय दिखा एक करोड़ लूट लिये हैं। क्रिमिनलों ने फर्जी जमीन बिक्रि का प्रलोभन देकर रविशंकर,राजू और मुकेश को पैसा लेकर पटना बुलाया। ये तीनों जब पैसा लेकर पटना पहुंचे तो पहले से घात लगाये बैठे जमीन के फर्जी दलालों ने पिस्टल का भय दिखाकर उनसे पैसा लूटकर भाग निकले।
राजधानी पटना में इस प्रकार की यह पहली घटना है.जब क्रिमिनल जमीन कारोबारी बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की घटना को लेकर सिटी एसपी (पूर्वी) डॉ0 के0 रामदास ने वीडियो शेयर कर जानकारी दी है। एसपी ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी कार्रवाई कर रही है।
एक महीने से चल रही थी जमीन की डील की बात
कंकड़बाग पुलिस स्टेशन के इंचार्ज नीरज ठाकुर का कहना है कि लगभग एक महीने से जमीन की डील क्रिमिनलों से चल रही थी। खरीदार पक्ष एक करोड़ रुपये कैश लेकर पहुंचा था,ऑफिस में एक-दो लोग पहले से मौजूद थे। इसी दौरान चार-पांच लोग और पहुंचे और कैश लेकर फरार हो गये। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि क्रिमिनलों ने घटना को अंजाम देने के बाद उनसे उनका मोबाइल फोन छीन लिये।