Bihar: दरवाजे पर बरात लगने के दौरान जमकर हुई हर्ष फायरिंग, कैमरामैन समेत तीन घायल
बिहार में आरा मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के बारा-बसंतपुर गांव में मंगलवार की देर रात दरवाजे पर बरात लगने के दौरान हर्ष फायरिंग में छर्रा लगने से कैमरामैन समेत तीन लोग घायल हो गये।इसके बाद अफरातफरी मच गयी। आनन-फानन में घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाय गया।
आरा। बिहार में आरा मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के बारा-बसंतपुर गांव में मंगलवार की देर रात दरवाजे पर बरात लगने के दौरान हर्ष फायरिंग में छर्रा लगने से कैमरामैन समेत तीन लोग घायल हो गये।इसके बाद अफरातफरी मच गयी। आनन-फानन में घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाय गया।
यह भी पढ़ें:Bihar: बेटे के तिलक में हर्ष फायरिंग, मां को लगी गोली, स्थिति गंभीर
हर्ष फायरिंग में बक्सर जिला के ब्रह्मपुर पुलिस स्टेशन एरिया के एकड़ार गांव निवासी लाल मोहर यादव का बेटा मुकेश कुमार यादव(27), बालक यादव का बेटा राजेंद्र यादव (42)और मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के बारा गांव निवासी लखन राय के बेटे वीर राय (55) को छर्रा लग गया है।फायरिंग में घयाल मुकेश कुमार यादव पेशे से कैमरामैन है। कैमरामैन को दोनों पैर और दो लोगों को दायें पैर में छर्रा लगा है। आननफानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाया गया।
दुल्हन के रिश्तेदार पर फायरिंग करने का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस स्टेशन पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की है। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह और एसआइ मनीष कुमार अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की।भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि लाइसेंसी हथियार से फायरिंग किये जाने की बात सामने आ रही है। कन्या पक्ष के ही रिश्तेदार का नाम शुरुआती जांच में सामने आ रहा है। एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
घायल कैमरामैन मुकेश यादव ने बताया कि तीयर पुलिस स्टेशन एरिया के उत्तरदहा गांव निवासी अवध बिहारी के पुत्र भीम यादव की बरात मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के बारा-बसंतपुर गांव निवासी कन्हैया यादव के यहां आई थी। दरवाजे बरात लगने के दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने हर्ष फायरिंग कर दी गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गये।