Bihar: थानेदार बनाने के नाम पर महिला एसआई का उत्पीड़न, महिला एसआई को अश्लील मैसेज भेजने वाले SDPO सस्पेंड
बिहार गवर्नमेंट ने थानेदार बनाने के नाम पर महिला एसआई का उत्पीड़न करने के आरोप में मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद खान को सस्पेंड कर दिया है। शाहाबाद पुलिस रेंज के डीआइजी नवीन चंद्र झा की अनुशंसा पर कैमूर जिले के मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद खान के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। SDPO पर एक महिला सब इंस्पेक्टर के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है।
- मैसेज करने के बाद चैट डिलीट
- जांच के बाद डीआईजी को भेजी गई रिपोर्ट
पटना। बिहार गवर्नमेंट ने थानेदार बनाने के नाम पर महिला एसआई का उत्पीड़न करने के आरोप में मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद खान को सस्पेंड कर दिया है। शाहाबाद पुलिस रेंज के डीआइजी नवीन चंद्र झा की अनुशंसा पर कैमूर जिले के मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद खान के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। SDPO पर एक महिला सब इंस्पेक्टर के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है।
यह भी पढ़ें:Bihar:पटना में सेल्स टैक्स कमिश्नर की मां का मर्डर, लूट का विरोध करने पर क्रिमिनलों ने घोंट दिया
डीआइजी ने बताया कि महिला सब इंस्पेक्टर की कंपलेन पर आंतरिक जांच समिति से सितंबर में जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हेडक्वार्टर से उन्हें सस्पेंड कर डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग करने की अनुशंसा की गई थी।डीआइजी, शाहाबाद नवीन चंद्र झा ने बताया कि मोहनिया के एसडीपीओ फैज अहमद खान के विरुद्ध महिला सब इंस्पेक्टर ने अश्लील मैसेज करने सहित अन्य कंपलेन की थी। जांच में आरोप सही पाये गये। इस आधार पर एसडीपीओ को सस्पेंड कर उन पर विभागीय कार्रवाई करने और ट्रांसफर की अनुशंसा पुलिस हेडक्वार्टर से की गई। सरकार ने उनकी रिपोर्ट पर एसडीपीओ को सस्पेंड कर दिया है।
एसआइ की मोबाइल पर लगातार अश्लील मैसेज भेजते थे SDPO
मोहनिया के एसडीपीओ के खिलाफ एक महिला सब इंस्पेक्टर ने मोबाइल पर लगातार अश्लील मैसेज भेजने की कंपलेन की थी। उन्होंने एसडीपीओ पर आरोप लगाया था कि थानेदार बनाने का प्रलोभन देकर वह लगातार उत्पीड़न की कोशिश करते हैं। सब इंस्पेक्टर ने कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा से भी इसकी कंपलेन की थी। इस पर एसपी ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव के लिए बनाई गई आंतरिक परिवाद समिति से जांच करवाने के बाद बंद लिफाफे में सौंपी गई रिपोर्ट डीआइजी को भेज दी थी।
ट्रांसफर होने के बाद भी भेजा अश्लील मैसेज
आंतरिक निगरानी समिति की अध्यक्ष महिला थाना की थानाध्यक्ष पूनम कुमारी एवं सदस्य वरीय उप समाहर्ता सविता कुमारी, सब इंस्पेक्टर श्रद्धा सुमन, सब इंस्पेक्टर शुभांगी, सिपाही संध्या कुमारी एवं एसबीपी कॉलेज की प्रोफेसर सीमा पटेल हैं। समिति ने जांच में पाया कि मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद खान नेमहिला सब इंस्पेक्टर के मोबाइल पर लगातार अश्लील मैसेज भेजे हैं। ट्रांसफर होने के बाद भी एसडीपीओ उनके पीछे पड़े रहे और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज अनुचित मांग मानने को दबाव देते रहते थे। महिला सब इंस्पेक्टर का यह भी आरोप था कि एसडीपीओ वाट्सएप कॉल करते थे एवं मैसेज करने के बाद उसे डिलीट कर देते थे।