Bihar IPS Transfer : बिहार में  29 IPS अफसरों का ट्रांसफर, 15 जिलों में नये एसपी की पोस्टिंग

बिहार में गुरुवार को 29 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। 15 जिलों में नये एसपी की पोस्टिंग की गयी है। इस संबंध में होम डिपार्टमेंट की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।

Bihar IPS Transfer : बिहार में  29 IPS अफसरों का ट्रांसफर, 15 जिलों में नये एसपी की पोस्टिंग
15 जिलों में नये एसपी की पोस्टिंग।

पटना। बिहार में गुरुवार को 29 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। 15 जिलों में नये एसपी की पोस्टिंग की गयी है। इस संबंध में होम डिपार्टमेंट की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Election 2024: BJP और कांग्रेस की स्क्रीनिंग शुरू, आपस में ही भिड़े दावेदारों के समर्थक

शिवहर, पूर्णिया, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, कटिहार, रोहतास, गोपालगंज, नालंदा, भोजपुर, जमुई, नवादा, लखीसराय और बक्सर जिले के एसपी बदल दिये गये हैं। राजधानी पटना के तीनों सिटी एसपी (पश्चिमी, पूर्वी एवं मध्य) और ग्रामीण एसपी का भी ट्रांसफर किया गया है। सहायक पुलिस महानिरीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा को एसपी, पूर्णिया बनाया गया है। नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा को समस्तीपुर का एसपी व शैलेश कुमार सिन्हा को शिवहर का एसपी बनाया गया है। औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम को बीएमपी-3 गया का कमांडेंट बनाया गया है।

बिहार सैन्य पुलिस-3 बोधगया के कमांडेंट दीपक रंजन को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, बिहार विशेष सैन्य पुलिस बनाया गया है।पूर्णिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 का कमांडेंट, पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे गौरव मंगला को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, रेल, पश्चिमी चंपारण के एसपी डी. अमरकेश को एसपी साइबर ट्रेनिंग पोर्टल,रोहतास के एसपी विनीत कुमार को स्पेसल ब्रांच का एसपी व  लखीसराय के एसपी पंकज कुमार को पुलिस अधीक्षक, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो बनाया गया है।

नवादा के एसपी अंबरीश राहुल को औरंगाबाद का एसपी, पटना के ग्रामीण एसपी रोशन कुमार को रोहतास का एसपी,  मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित को गोपालगंज का एसपी, पटना पूर्वी के नगर पुलिस अधीक्षक भरत सोनी को नालंदा का एसपी, भागलपुर के सिटी एसपी श्री राज को भोजपुर का एसपी, पटना मध्य के एसपी चंद्र प्रकाश को जमुई का एसपी व पश्चिम के एसपी अभिनव धीमान को नवादा का एसपी बनाया गया है। गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात को पूर्वी चंपारण का एसपी व जमुई के एसपी शौर्य सुमन को पश्चिमी चंपारण का एसपी बनाया गया है। दरभंगा के सिटी एसपी अधीक्षक शुभम आर्य को बक्सर का एसपी, अजय कुमार को लखीसराय का एसपी बनाया गया है।

कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार को कमजोर वर्ग का एसपी, समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी को मुजफ्फरपुर रेल का एसपी, शिवहर के पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय को बीएमपी-16 का कमांडेंट, भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव को एसटीएफ का एसपी व  बक्सर के एसपी मनीष कुमार को केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती में एसपी बनाया गया है। नवजोत सिमी पुलिस अधीक्षक कमजोर वर्ग को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है।लखीसराय के एसपीबमबम चौधरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में एसपी की कमान दी गयी है।