बिहार: JDU के 42 जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी, 27 को होगा नये स्टेट प्रसिडेंट का चुनाव
बिहार जेडीयू के नव निर्वाचित जिलाध्यक्षों की लिस्ट बुधवार को राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि स्टेट में जेडीयू के 51 सांगठनिक जिले हैं। इनमें से चार नगर जिलाध्यक्ष और पांच जिलाध्यक्ष का चुनाव स्थगित हो गया है। शेष 42 सांगठनिक जिलों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
- जेडीयू के 51 सांगठनिक जिले में नौ जगहों पर चुनाव स्थगित
- तीन साल में जेडीयू सदस्यों की संख्या 30 लाख बढ़ी
- सदस्यों में 60 परसेंट से अधिक युवा
- प्रदेश अध्यक्ष के लिए 26 को होगा नॉमिनेशन
पटना। बिहार जेडीयू के नव निर्वाचित जिलाध्यक्षों की लिस्ट बुधवार को राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि स्टेट में जेडीयू के 51 सांगठनिक जिले हैं। इनमें से चार नगर जिलाध्यक्ष और पांच जिलाध्यक्ष का चुनाव स्थगित हो गया है। शेष 42 सांगठनिक जिलों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: लखनऊ में लव जिहाद, सलमान ने श्याम बनकर फंसाया, गर्दन पर चाकू रखकर किया निकाह
27 नवंबर को होगा स्टेट प्रसिडेंट का निर्वाचन
उन्होंने बताया कि स्थगित नौ जिले के चुनावों के बारे में निर्णय नये स्टेट प्रसिडेंट लेंगे। बिहार के नये प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन 27 नवंबर को होगा। इसके लिए 26 नवंबर को नामांकन होगा। उन्होंने बताया कि अब जदयू के सदस्यों की संख्या 70 लाख हो गई। यह 2019 की तुलना में 30 लाख से अधिक है। कुल सदस्यों में युवाओं की संख्या 60 परसेंट से अधिक है। यह सीएम नीतीश कुमार की न्याय के साथ समावेशी विकास की नीति का परिणाम है।
नये जिलाध्यक्षों की लिस्ट
बगहा-भीष्म साहनी, पश्चिम चंपारण-शत्रुघ्न कुशवाहा, पूर्वी चंपारण-मंजू देवी, शिवहर-कमलेश पांडेय, सीतामढ़ी-सत्येंद्र कुशवाहा, दरभंगा-गोपाल मंडल, सुपौल-राजेंद्र प्रसाद यादव-मधुबनी-सत्येंद्र कामत, अररिया-आशीष कुमार पटेल, किशनगंज-नौशाद आलम, पूर्णिया-राकेश कुमार, पूर्णिया नगर-श्रीप्रसाद महतो, कटिहार-मो. शमीम इकबाल, सहरसा-चंद्रदेव मुखिया, गोपालगंज-आदित्य शंकर शाही, सिवान-चंद्रकेतु सिंह, सारण-आफताब आलम राजू, वैशाली-सुभाष चंद्र सिंह, समस्तीपुर-अश्वमेघ देवी, बेगूसराय-रुदल राय, खगड़िया-बबलू मंडल, नवगछिया-त्रिपुरारी प्रसाद भारती, भागलपुर-विपिन बिहारी सिंह, भागलपुर नगर-राजदीप राजा, बांका-अमरेंद्र कुमार सिंह, मुंगेर-नचिकेता मंडल, लखीसराय-रामानंद मंडल, नवादा-सलमान रागिब, नालंदा-सियाशरण ठाकुर, बिहारशरीफ-गुलरेज अंसारी, बाढ़-अशोक चंद्रवंशी, पटना-अशोक कुमार, पटना नगर-आसिफ कमाल, भोजपुर-संजय सिंह, आरा नगर-जय प्रकाश चौधरी, बक्सर-राजकुमार शर्मा, कैमूर-प्रमोद कुमार सिंह, अरवल-रामकिशोर वर्मा, जहानाबाद-शशिभूषण कुमार शर्मा ऊर्फ गोपाल सिंह, गया-अभय कुशवाहा, गया नगर-राजू वर्णवाल, जमुई-रामचरित्र मंडल।
नौ जिलों के चुनाव स्थगित हुए
दरभंगा नगर, कटिहार नगर, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर नगर, बेगूसराय नगर, शेखपुरा, रोहतास, औरंगाबाद, में चुनाव स्थगित कर दिए गये हैं।
जेडीयू ऑफिस से दी गई जानकारी के अनुसार सांगठनिक प्रखंड स्तरीय निर्वाचन में एक प्रतिशत चुनाव को स्थगित किया गया। जबकि 11 प्रतिशत को निलंबित, नौ प्रतिशत में मत विभाजन और 90 प्रतिशत निर्विरोध निर्वाचन हुआ। कुल 51 सांगठनिक जिलास्तरीय निर्वाचन मेंअपरिहार्य कारणों से चार जिला नगर अध्यक्ष का चुनाव और पांच जिलाध्यक्ष का चुनाव स्थगित किया गया। जबकि शेष 42 में निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ। वहीं हर विधानसभा क्षेत्र से एक-एक नाम व 10 प्रतिशत सहवरित सदस्य के अलावा नवनिर्वाचित सांगठनिक जिलाध्यक्ष,विधानमंडल के दोनों सदन के वर्तमान सदस्य, लोकसभा व राज्यसभा के वर्तमान सदस्य व दल के नेता, राज्य परिषद के सदस्य होंगे।
विधानमंडल के दोनों सदन के पूर्व सदस्यों व लोकसभा व राज्यसभा के पूर्व सदस्यों को राज्य परिषद में भाग लेने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। आगामी 27 नवम्बर को निर्धारित समय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरा करने के लिए कर्पूरी सभागार जदयू कार्यालय में नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसके पहले 26 नवम्बर को नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा। उसी दिन जांच की जायेगी और नाम वापसी का समय भी है। जबकि मत विभाजन की स्थिति में 27 नवम्बर को निर्वाचन कार्यसंपन्न होगा।