बिहार: MVI मृत्युंजय कुमार सिंह पर कसेगा शिकंजा, भ्रष्टाचार, मनी लांड्रिंग समेत कई मामलों दर्ज होगी FIR
पटना और गया के MVI रहे मृत्युंजय कुमार सिंह पर बालू के इलिगल माइनिंग से काली कमाई कर आय से अधिक संपत्ति के अर्जित करने के अलावा अन्य मामलों में भी शिकंजा कसेगा। MVI पर मनी लांड्रिंग, फर्जी कंपनी बनाने समेत कई गंभीर आरोप हैं। इसको लेकर अलग-अलग मामले दर्ज किए जा रहे हैं। EOU ने उसके गोला रोड स्थित लगभग ढाई करोड़ के पेंट हाउस को भी सील कर दिया है।
- पटना में एमवीआइ का पेंट हाउस देख ईओयू अफसर हैरान
सर्च में पिस्टल व एक लाख से अधिक के ज्वेलरी भी बरामद
पटना। पटना और गया के MVI रहे मृत्युंजय कुमार सिंह पर बालू के इलिगल माइनिंग से काली कमाई कर आय से अधिक संपत्ति के अर्जित करने के अलावा अन्य मामलों में भी शिकंजा कसेगा। MVI पर मनी लांड्रिंग, फर्जी कंपनी बनाने समेत कई गंभीर आरोप हैं। इसको लेकर अलग-अलग मामले दर्ज किए जा रहे हैं। EOU ने उसके गोला रोड स्थित लगभग ढाई करोड़ के पेंट हाउस को भी सील कर दिया है।
उत्तराखंड: खुद को सीएम का चेहरा न घोषित किए जाने से हरीश रावत नाराज, कांग्रेस हाइकमान पर ट्वीट कर जतायी नाराजगी
पेंट हाउस से पांच सौ, हजार के पुराने नोट बरामद
ईओयू ने एमवीआइ के पेंट हाउस की सर्च के दौरान 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट भी बरामद किये हैं। यह नोट विमुद्रीकरण (डिमोनिटाइजेशन) के पहले प्रचलन में थे। इस मामले में उन पर अलग से एफआइआर दर्ज की जायेगी। इसके अलावा तलाशी के क्रम में पिस्टल व गोलियां, एक लाख से अधिक मूल्य के ज्वेलरी और पांच हजार रुपये कैश बरामद किये गये हैं।
रेड की लग गई थी भनक, 20 दिसंबर को को खाली कर दिया था घर
एमवीआइ मृत्युंजय कुमार सिंह को EOU रेड की भनक पहले ही लग गई थी। ईओयू अफसरों को भी इस बात का शक है। पेंट हाउस को देखकर ऐसा लग रहा था कि आनन-फानन में इसे खाली किया गया है। मृत्युंजय कुमार सिंह सपरिवार फरार हो गये हैं। अपार्टमेंट का वीडियो फुटेज भी खंगाला गया है। रेड से एक दिन पहले 20 दिसंबर की शाम तक एमवीआइ के पेंट हाउस में रहने की बात कही जा रही है। ईओयू की रिपोर्ट के आधार पर एमवीआइ को सस्पेंड कर डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग शुरु हो गयी है।
फर्जी कंपनी व चेन ट्रांसफर से काला धन सफेद बनाने की कोशिश
एमवीआइ मृत्युंजय कुमार सिंह को सरकारी नौकरी में मात्र 10 वर्ष हुए हैं। इस दौरान काली कमाई से करोड़ों की संपत्ति बनायी है। एमवीआइ ने काली कमाई को छिपाने के लिए अपनी पत्नी व रांची में रहने वाले सालों के नाम पर शेल कंपनी यानी कागज पर चलने वाली फर्जी कपंनी बना ली थी। इसी के नाम पर वह काले धन को सफेद बनाता था। उसके साले श्रीकांत कुमार के रांची आवास पर रेड में मृत्युंजय की पत्नी के नाम पर बने पार्टनरशिप फर्म में 39 लाख रुपये फिक्स डिपोजिट भी पाया गया है। दोनों सालों के नाम पर एक करोड़ रुपये सेविंग अकाउंट में भी जमा है, जिसे फ्रीज कर दिया गया है। इसके अलावा पैसों के लेन-देन में चेन ट्रांसफर का इस्तेमाल करता था। सीधे अपने अकाउंट में पैसे न मंगाकर दूसरों के अकाउंट से पैसे इधर-उधर कराता था।