बिहार: मुकेश सहनी नहीं देंगे कैबिनेट से इस्तीफा, बोले-PM से हक मांगने पर BJP होती है नाराज
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पशु व मत्स्य संसाधन मिनिस्टर मुकेश सहनी ने कहा है कि कैबिनेट से इस्तीफा नहीं देंगे। सहनी ने गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेस में दो-टूक कहा कि उन्हें सीएम नीतीश कुमार ने मिनिस्टर बनाया है। यदि वे चाहेंगे तो पद छोड़ देंगे, नहीं तो पद पर बने रहेंगे। बीजेपी को नहीं पता कि नरेंद्र मोदी पूरे देश के पीएम हैं।
पटना। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पशु व मत्स्य संसाधन मिनिस्टर मुकेश सहनी ने कहा है कि कैबिनेट से इस्तीफा नहीं देंगे। सहनी ने गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेस में दो-टूक कहा कि उन्हें सीएम नीतीश कुमार ने मिनिस्टर बनाया है। यदि वे चाहेंगे तो पद छोड़ देंगे, नहीं तो पद पर बने रहेंगे।
बीजेपी को नहीं पता कि नरेंद्र मोदी पूरे देश के पीएम हैं।
CMOAI ने की पुटकी GM और PO पर दर्ज FIR निरस्त करने की मांग, युवती की बॉडी के साथ धरना जारी
साहनी ने कहा कि अपना हक पीएम से मांगने पर बीजेपी को नाराजगी होती रही, वही बताए कि यह किससे मांगूं? बीजेपी को नहीं पता कि वे पूरे देश के पीएम हैं। उन्होंने कहा बीते चार महीनों से उन्हें बेइज्जत किया जा रहा है। उनका गुनाह सिर्फ इतना है कि वे अपने समाज के लिए आरक्षण मांग रहे हैं। लोगों को लगा मल्लाह का बेटा हीरो बन जायेगा, इसलिए परेशान किया गया। लेकिन वे हताश या निराश नहीं। संघर्ष करते रहेंगे। चार एमएलए बनाये थे, आगे 40 भी बनायेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी से मांग करने पर बीजेपी नाराज होती रही है। हक मांगने पीएम से नहीं तो राहुल गांधी के पास जाएं क्या? वे आरक्षण के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। जातीय जनगणना की मांग करने पर भी बीजेपी नाराज हुई।
अमित शाह जानते हैं, गठबंधन के वक्त हुई डील
सहनी बोले कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल झूठ बोल रहे हैं। अध्यक्ष संजय जायसवाल को वीआइपी-बीजेपी गठबंधन की कोई जानकारी नहीं थी। गठबंधन के पहले बंद कमरे में उनकी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बातचीत हुई थी, जिसे वे सार्वजनिक नहीं कर सकते। बातें सार्वजनिक हुईं तो बवाल हो जयेगा। यह राज खोलना देश के लिए ठीक नहीं होगा। सहनी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के लगाये आरोपों और वीआईपी को एनडीए में तब शामिल करने की दलील को गलत बताते हुए कहा कि वह झूठ बोल रहे हैं। इस क्रम में मुकेश सहनी ने होम मिनिस्टर अमित शाह से मुलाकात का उल्लेख किया।
मुलाकात में क्या बात हुई थी वो एक तो मैं जानता हूं और दूसरे अमित शाह
मुकेश सहनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी मुलाकात होम मिनिस्टर अमित शाह से बंद कमरे में हुई थी। वहां बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मौजूद नहीं थे। उनका यह भी सौभाग्य नहीं था कि कान लगाकर भी बाहर से वो दोनों की बातें सुनें। इस मुलाकात में क्या बात हुई थी वो एक तो मैं जानता हूं और दूसरे अमित शाह। मुकेश सहनी ने भाजपा के दो नेताओं का जिक्र किया और कहा कि उस दौरान अमित शाह के साथ बातचीत के दौरान क्या रणनीति तय हुई थी वो बीजेपी दो नेता थोड़ा-बहुत जानते हैं। उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व केंद्र में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का नाम लिया।बीजेपी पर हमला बोलते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि उनके एमएलए को तोड़कर संजय जायसवाल जी ने बड़ा काम कर लिया। इसके लिए बधाई देते हैं। सन ऑफ मल्लाह के सहयोग से ही बीजेपी चुनाव में बड़ी पार्टी बनी।आगे मुकेश सहनी संघर्ष जारी रखेंगे।
.वीआइपी के सभी तीन एमएलए ने थामा बीजेपी का दामन
बिहार विधानसभा में वीआइपी के सभी तीन एमएएल ने बुधवार को पाला बदल कर बीजेपी का दामन थाम लिया। इसके साथ विधानसभा में वीआइपी का अस्तित्व समाप्त हो चुका है। बीजेपी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इसके बाद बीजेपी ने मुकेश सहनी से मंत्रीपद से इस्तीफा मांगा है।
मिनिस्टर पोस्ट नीतीश करें फैसला
मुकेश सहनी ने बीजेपी की नैतिकता के आधार पर उनके इस्तीफा की मांग पर कहा है बीजेपी की नैतिकता की बात शोभा नहीं देती। मंत्रिमंडल में रखना या हटाना सीएम नीतीश कुमार का विशेषाधिकार है। इसपर सीएम जो भी फैसला करेंगे, मंजूर होगा। सीएम का जो आदेश होगा, उसी के अनुरूप काम होगा।
बोचहां विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा
मुकेश सहनी ने कहा कि उनका राजनीतिक जीवन संघर्ष भरा रहा है। हम 30 रुपये रोज कमाने वाले रहे हैं। संघर्ष से यहां तक आये हैं। आगे भी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। नीतीश कुमार ने 2020 में मौका दिया तो मिनिस्टर बनाया। बीजेपी समझ गई थी कि आज सहनी के साथ 11 सीटों पर समझौता करना पड़ा है तो कल सौ सीटों पर भी करना पड़ सकता है। अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है। हम लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बोचहां विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा किया।