बिहार: दरभंगा रेलवे स्टेशन पार्सल ब्लास्ट की एनआइए जांच शुरु, टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाला
रभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में आये कपड़े की गांठ में रखी छोटी शीशी में हुए ब्लास्ट की NIA जांचशुरु हो गयी है। एनआइए की टीम शुक्रवार को दरभंगा पहुंचकर आईजी अजिताभ कुमार से आतंकी घटनाओं में दरभंगा से अबतक गिरफ्तार संदिग्धों के बारे में जानकारी ली गई। इसके बाद एनआइए टीम रेलवे स्टेशन पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। रेल पुलिस अफसरों व रेलवे स्टाफ से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की गयी।सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गये।
दरभंगा। दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में आये कपड़े की गांठ में रखी छोटी शीशी में हुए ब्लास्ट की NIA जांचशुरु हो गयी है। एनआइए की टीम शुक्रवार को दरभंगा पहुंचकर सबसे पहले आईजी अजिताभ कुमार से मुलाकात की। आइजी ऑफिस में बंद कमरे में एनआइए अफसरों को आतंकी घटनाओं में दरभंगा से अबतक गिरफ्तार संदिग्धों के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद एनआइए टीम रेलवे स्टेशन पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। रेल पुलिस अफसरों व रेलवे स्टाफ से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की गयी।सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गये।
एनआईए टीम के सदस्यों ने जीआरपी पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट को लेकर दर्ज की गई एफआईआर का अध्ययन किया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे एक संदिग्ध के हुलिए से अफसरों ने यह पता लगाने की कोशिश की कि कहीं वह व्यक्ति किसी आतंकी वारदात में पहले से वांटेड तो नहीं है। एनआईए ने सिकंदराबाद एक्सप्रेस से घटना के दिन दरभंगा पहुंचे पैसेंजर्स की फुटेज को भी गहराई से खंगाला, ताकि ट्रेन से उतरने वाले पैसेंजर्स में किसी की गतिविधि संदिग्ध तो नहीं है। एनआईए ने पार्सल ब्लास्ट में आतंकी संगठन की संलिप्तता को देखते हुए हर पहलू पर बारीकी से छानबीन की। उस दिन के सिकंदराबाद एक्सप्रेस के रिजर्वेशन चार्ट की भी मांग की।
पाकिस्तानी एजेंसी ISI से जुड़े धमाके के तार
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में हुए धमाके के पीछे बड़ी आतंकी घटना का अंदेशा जताया गया है। इसके तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़े हैं। एनआईए को जांच सौंपे जाने के बाद अब इस मामले की साजिश की तह तक पहुंचने की कोशिश होगी।
हैदराबाद का निवासी मो. सुफियान के पैन कार्ड के आधार पर जांच
सिकंदराबाद पार्सल ऑफिस से प्राप्त पैन कार्ड में पार्सल बुक करानेवाले मो. सुफियान का पता हैदराबाद दर्ज है। हैदराबाद में मो. सुफियान की तलाश में सिकंदराबाद जीआरपी के सहयोग से दरभंगा जीआरपी रेड कर रही है।सिकंदराबाद में पार्सल बुक करनेवाले मो. सुफियान और दरभंगा में रिसीव करने वाला व्यक्ति का नाम सुफियान है।सिकंदराबाद में पार्सल बुक कराने वाला व्यक्ति का नाम मो. सुफियान दर्ज है। वहीं दरभंगा जंक्शन पर पार्सल रिसीव करने वाले व्यक्ति का नाम सुफियान है। दोनों नाम में सिर्फ मोहम्मद का फर्क है। यानि कि पहचान छिपाने की मकसद से एक ही व्यक्ति ने नाम के साथ मोहम्मद लगाकर और हटाकर दरभंगा जंक्शन पर ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है।
मामले में पकड़े जा चुके हैं छह संदिग्ध
जीआरपी घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए जीआरपी और एटीएस की टीम लगातार हैदराबाद और सिकंदराबाद में कार्रवाई कर रही है। हैदराबाद और सिकंदराबाद में चल रही कार्रवाई के दौरान चार लोग पकड़े गये हैं। वहीं यूपी एटीएस द्वारा भी शामली से पिता-पुत्र को कस्टडी में लिया गया है। बताया जाता कि इनमें से ही किसी एक की आईडी पर वह सिम लिया गया था, जिसका नम्बर पार्सल पर मिला है।घटना की गंभीरता और आतंकी कनेक्शन की संभावनाओं के मद्देनजर एनआइए की टीम इस मामले की जांच में लगी है।
फ्लैश बैक
सिकंदराबाद से दरभंगा 17 जून 2021 को पहुंची सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस के पार्सल वैन से उतारे गये रेडीमेड कपड़े के एक पैकेट (गांठ) में अचानक से ब्लास्ट हो गया था। ब्लास्ट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि, घटना में किसी को चोट नहीं आई थी। मुजफ्फरपुर एफएसएल की टीम 18 जून को मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए। जीआरपी ने कोलकाता एफएसएल को जांच के लिए सैंपल भेजा है। अभी कोलकाता से जांच रिपोर्ट नहीं आयी है।