बिहार: 12 वोटों से हिलसा से पराजित आरजेडी कैंडिडेट शक्ति सिंह यादव ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
बिहार विधानसभा चुनाव में कम वोटों के अंतर से हारने वाले कैंडिडेट कोर्ट की दरवाजा खटखटाना शुरु कर दिया है। हिलसा विधानसभा क्षेत्र से मात्र 12 वोटों से पराजित आरजेडी के एक्स एमएलए शक्ति सिंह यादव ने इसकी पहल करते हुए पटना हाईकोर्ट में केस फाइल कर दी है।
- स्टेट में 35 कैंडिडेट तीन हजार से कम वोट से हारे
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में कम वोटों के अंतर से हारने वाले कैंडिडेट कोर्ट की दरवाजा खटखटाना शुरु कर दिया है। हिलसा विधानसभा क्षेत्र से मात्र 12 वोटों से पराजित आरजेडी के एक्स एमएलए शक्ति सिंह यादव ने इसकी पहल करते हुए पटना हाईकोर्ट में केस फाइल कर दी है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फेमस एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघली की मदद से ड्राफ्टिंग कराई है। उनसे मदद भी मांगी है।
शक्ति सिंह यादव ने की पहल
आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के हारे हुए कैंडिडेट्स को अपने-अपने लेवल से कोर्ट का सहारा लेने का निर्देश दिया है। इसके बाद आरजेडी के एक्स एमएलए शक्ति सिंह यादव ने पहल की है। आरजेडी की ओर से कोर्ट जाने वाले कैंडिडेट को टेक्नीकल मदद भी दिलायी जायेगी। जेडीयू कैंडिडेट ने शक्ति को मात्र 12 वोटों से पराजित किया है। शक्ति ने कोर्ट में दायर अपनी याचिका में दावा किया है कि 549 वोटों से जीतने के बावजूद रिटर्निंग अफसर ने उन्हें 12 वोटों से हारा हुआ बता दिया। शक्ति ने दावा किया कि कुल 33 राउंड की गिनती में वह 32 राउंड तक आगे चल रहे थे। लेकिन 18 राउंड की गिनती के बाद रिटर्निंग अफसर ने साजिश के तहत टेबलेटिंग में फेरबदल कर दिया। बाद में आपत्ति के बाद पोस्टल बैलेट में भी उन्हें पीछे दिखा दिया गया। शक्ति का दावा है कि पोस्टल बैलेट की काउटिंग में भी वह 17 वोट से आगे थे, मगर अचानक इसमें से 16 वोट कैंसिल कर दिये गये। पोस्टल बैलेट का रिकार्ड पहले दर्ज होता है, पर उनके मामले में लास्ट में किया गया और पीछे दिखा दिया गया।
बिहार में तीन हजार से कम वोटों से हारने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 35 है। इनमें से 17 महागठबंधन और 18 एऩडीए के हैं। आरजेडी ने सबको अलग-अलग केस दर्ज करने की सलाह दी है। आरजेडी के अन्य कैंडिडेट भी कोर्ट जाने की भी तैयारी में हैं। रामगढ़ से आरेडी कैंडिडेट के सुधाकर सिंह से पराजित बीएसपी अंबिका सिंह यादव भी एक-दो दिनों में कोर्ट में अरजी देने वाले हैं।
छह सीटों पर पांच सौ से भी कम से हुआ हार-जीत
पांच सौ से कम वोटों से हारने वालों में आरजेडी के शक्ति सिंह यादव के अलावा बरबीघा में कांग्रेस के गजानन शाही भी हैं। शाही को सिर्फ 113 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। भोरे में सीपीआइएमएलए के जीतेंद्र पासवान को जेडीयू के कैंडिडेट से मात्र 462 वोट से हार मिली है। एनडीए में भी कई ऐसे कैंडिडेट हैं पांच सौ से कम वोटों से हार मिली है। मटिहानी में जेडीयू के बाहुबली एक्स एमएलए बोगो सिंह मात्र 333 वोटों से एलजेपी कैंडिडेट से पराजित हो गये। डेहरी में बीजेपी के सत्येंद्र नारायण को 464 वोटों से आरजेडी कैंडिडेट ने पराजित किया। रामगढ़ में बीएसपी के अंबिका सिंह यादव को मात्र 189 वोटों से आरजेडी के सुधाकर सिंह ने पराजित किया है।