Bihar: NDA में नीतीश कुमार की नो एंट्री! BJP MP ने कहा- उनके लिए दरवाजा बंद, अब गठबंधन संभव नहीं
बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बुधवार को यह क्लीयर कर दिया कि अब नीतीश कुमार के लिए एनडीए में प्रवेश के द्वार पूरी तरह से बंद हो गये हैं। जहानाबाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि BJP के साथ JDU का किसी भी तरह का गठबंधन अब संभव नहीं है।
जहानाबाद। बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बुधवार को यह क्लीयर कर दिया कि अब नीतीश कुमार के लिए एनडीए में प्रवेश के द्वार पूरी तरह से बंद हो गये हैं। जहानाबाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि BJP के साथ JDU का किसी भी तरह का गठबंधन अब संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें:BBC Documentry Row: जामिया में विवादित डॉक्युमेंट्री स्क्रीनिंग पर एक्शन में पुलिस, कस्टडी में प्रदर्शनकारी
आगामी 22 फरवरी को पटना के बापू सभागार में होने वाले स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान मजदूर समागम में आने हेतु जहानाबाद जिला के जहानाबाद शहर, सिकरिया, कोरमा, कसवां, नेहालपुर, झुनाठी इत्यादि स्थानों पर भ्रमण कर लोगों को खुला निमंत्रण दिया।@blsanthosh @AmitShah pic.twitter.com/Lwgue4BHlk
— Vivek Thakur (@_vivekthakur) January 25, 2023
विवेक ठाकुर ने कहा कि BJP में आने की चाहत रखने वाले लोगों की लंबी लिस्ट है। यहां प्रवेश जनता की मर्जी से होता है। जनता जिसे चाहेगी उसे प्रवेश मिलेगा। राज्यसभा MP ने हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि सभी दल भाजपा के विरोध में लड़ रहे थे। बिहार की जनता के सहयोग से ही हमारी जीत हुई।
अमित शाह के कार्यक्रम में जुटेंगे किसान और मजदूर
BJP MP पटना के बापू सभागार में 22 फरवरी को आहूत किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के जयंती समारोह में लोगों को शामिल होने के लिए निमंत्रण देने आये थे। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में होम मिनिस्टर अमित शाह शामिल होंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिहार के सभी जिले से किसान और मजदूर आयेंगे।
BJP नेताओं ने स्वामी सहजानंद सरस्वती को किया याद
BJP के प्रदेश प्रवक्ता व एक्स MLA मनोज शर्मा ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती हमेशा किसान-मजदूर समागम की बात करते थे, लेकिन वर्तमान समय में उन्हें भुला दिया गया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष पूनम देवी, मनोरंजन कुमार बिक्कू, शशि रंजन, अनिल ठाकुर, विजय सत्कार समेत अन्य लोग मौजूद थे। सर्किट हाउस से निकलने के बाद राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर संग्रहालय पहुंचकर स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बादआंबेडकर चौक पर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की।