बिहार:पप्पू यादव ने बनाया प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन, उपेंद्र , चिराग और कांग्रेस को भी न्योता, सीएम नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी (JAP) के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने  प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (Progressive Democratic Alliance)  यानी पीडीए बनाने की घोषणा की है। 

बिहार:पप्पू यादव ने बनाया प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन, उपेंद्र , चिराग और कांग्रेस को भी न्योता, सीएम नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप
  • थर्ड फ्रंट से नीतीश व लालू के खिलाफ विधानसभा चुनाव में दिखायेंगे ताकत

पटना।बिहार में विधान सभा चुनावों की डेट घोषणा होते ही राजनीतिक समीकरण उलटफेर होने लगे हैं। पहले से मौजूद नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस  (NDA) और महागठबंधन (Grand Alliance ) में सीट शेयरिंग पर अब तक अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। इसी बीच जन अधिकार पार्टी (JAP) के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने  प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (Progressive Democratic Alliance)  यानी पीडीए बनाने की घोषणा की है। 
पीडीए में चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी (ASP), एमके फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (STPI) यानी एसटीपीआई और बीपीएल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी (BMP ) शामिल हुई है।जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने गठबंधन का ऐलान करते हुए इसे मानवतावादी और सब को लेकर चलने वाला गठबंधन बताया। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन 30 साल के महापाप को समाप्त करने के लिए बनाया गया है। उनकी बात राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी हो रही है, उनका भी इस गठबंधन में स्वागत है।
कुशवाहा,लोजपा और कांग्रेस को भी न्यौता
पप्पू ने कहा कि दो दिनों में इस गठबंधन में और पार्टियां शामिल होंगी। उन्होंने एलजेपी और कांग्रेस को भी इस गठबंधन में शामिल होने की न्यौता दी। उन्होंने दो दिनों के बाद कॉमन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की भी घोषणा की। पप्पू ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान गुजरात और दिल्ली में तड़पते बिहारियों की मदद नहीं की।

नीतीश पर रघुवंश सिंह की अपमान का लगाया आरोप
पप्पू ने नीतीश कुमार पर रघुवंश प्रसा सिंह (अब दिवंगत) के अपमान का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लाश पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी को निशाना बनाते हुए कहा कि यह पार्टी शिखंडी की तरह सब में खटास पैदा कर रही है। रामविलास पासवान और नीतीश कुमार के बीच विवाद पैदा करने वाली पार्टी भी बीजेपी ही है