बिहार: आरा में वार्ड पार्षदों की शराब पार्टी में पुलिस रेड, 18 अरेस्ट

भोजपुर पुलिस की डीआइयू ने आरा नगर निगम के वार्ड पार्षद के घर चल रही शराब पार्टी में शामिल 18 लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें दो निर्वाचित वार्ड पार्षद , चार महिला वार्ड पार्षदों के पति और एक वार्ड पार्षद का भाई भी शामिल है। पुलिस ने मौके से आर्म्स और कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं।

बिहार: आरा में वार्ड पार्षदों की शराब पार्टी में पुलिस रेड, 18 अरेस्ट
  • दो वार्ड पार्षद और चार वार्ड पार्षदों के पति भी पकड़ाये

आरा। भोजपुर पुलिस की डीआइयू ने आरा नगर निगम के वार्ड पार्षद के घर चल रही शराब पार्टी में शामिल 18 लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें दो निर्वाचित वार्ड पार्षद , चार महिला वार्ड पार्षदों के पति और एक वार्ड पार्षद का भाई भी शामिल है। पुलिस ने मौके से आर्म्स और कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं।

टेबल पर बोतलें सजा कर चल रही थी शराब पार्टी

पुलिस ने घेराबंदी कर वार्ड संख्या 31 के वार्ड पार्षद सह मकान मालिक हिमांशु सिन्हा, उसके भाई कुणाल सिन्हा, वार्ड संख्या नौ के पार्षद पति संजय गुप्ता,  वार्ड संख्या 42 के पार्षद पति जगदेवनगर निवासी शैलेन्द्र कुमार शर्मा, वार्ड संख्या 33 के वार्ड पार्षद पति  ओम प्रकाश, वार्ड संख्या चार के वार्ड पार्षद  अखिलेश प्रसाद,  पूर्व पार्षद अनिल कुमार, पटना के सुल्तानगंज कॉलोनी के शद्दाब अहमद को अरेस्ट कर लिया।
पुलिस रेड की वीडियोग्राफी

पुलिस ने मौके से भलुहीपुर निवासी अफरोज आलम, मो. दानिश, शीतल टोला निवासी  सूरज कुमार श्रीवास्तव, बलबतरा निवासी राज कुमार यादव, भलुहीपुर निवासी रंजन पांडेय, एमपीबाग निवासी अजय यादव, बलबतरा निवासी  प्रभु दयाल पासवान एवं दिलीप रजक को भी अरेस्ट किया है। पुलिस ने रेड व कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई है।

पुलिस की डीआइयू शाखा की कार्रवाई

भोजपुर एसपी राकेश कुमार दूबे के निर्देश जिला पुलिस की डीआइयू शाखा की टीम ने एसआइ राकेश कुमार,सुदेह कुमार, दीपक झा और राजीव रंजन के साथ टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस के सहयोग से वार्ड 31 के पार्षद हिमांशु सिन्हा भलुहीपुर पुल के पास स्थित वार्ड पार्षद के घर पर रेड की। वहां खाने-पीने का पूरा इंतजाम था।
मौके से बरामद सामान
पुलिस ने वार्ड पार्षद के घर से लगभग साढ़े सात लाख रुपये, एक रेगुलर रायफल, रायफल के 73 कारतूस, 7.62 एमएम के 60 कारतूस, 15 मोबाइल और शराब की आठ खाली और पांच भरी बोतलें मौके से बरामद की हैं। 
नगर निगम के विक्षुब्ध गुट की चल रही थी बैठक
बताया जाता है कि अंदर ही अंदर नगर निगम में राजनीति चल रही है। इसे लेकर वार्ड पार्षदों का एक विक्षुबध खेमा की बैठक बुलाई गई थी। मेयर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर रणनीति बनाई जा रही थी। बैठक भलुहीपुर निवासी वार्ड संख्या-31 के पार्षद हिमांशु सिन्हा के घर पर चल रही थी। बैठक के दौरान भोजन के साथ-साथ पीने का भी पूरा इंतेजाम था। किसी ने एसपी को सूचना देकर रंग में भंग डाल दिया। 

र्स्टडेंट की मर्डर में भी आया था पकड़े गए वार्ड पार्षद का नाम

सितंबर 2019 में टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के भलुहीपुर मुहल्ला में छठी समारोह में दो छात्रों मुकेश व विशाल को गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी। मामले में वार्ड पार्षद हिमांशु उर्फ मुनू लाल के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई थी। बाद में रे में  19 गोली भी मिली थी। आर्म्स बरामद नहीं हो सका था।  

एसपी राकेश कुमार दूबे ने बताया कि पुलिस को इस शराब पार्टी की गुप्त सूचना मिली थी। मौके से बरामद आर्म्स, गोली एवं रुपए के बारे में वार्ड पार्षद से पूछताछ की गयी है। रुपयों की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से भी जांच करायी जायेगी।