धनबाद पहुंचे बोकारो जोन के IG सुनील भास्कर, कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर की सख्त समीक्षा

Bokaro Range IG Sunil Bhaskar reached Dhanbad and held a high-level review meeting on law and order and crime control. Organized crime, absconding warrants and pending cases were reviewed.

धनबाद पहुंचे बोकारो जोन के IG सुनील भास्कर, कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर की सख्त समीक्षा
आईजी का स्वागत करते एसएसपी प्रभात कुमार।
  • जिला पुलिस मुख्यालय में प्रक्षेत्र स्तरीय उच्चस्तरीय बैठक
  • संगठित अपराध व फरार वारंटियों पर फोकस

धनबाद। बोकारो प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IG)  सुनील भास्कर बुधवार सुबह धनबाद पहुंचे। उनके आगमन पर वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) धनबाद प्रभात कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद समाहरणालय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें:Smart India Hackathon 2025: IIT -ISM धनबाद के छात्रों का जलवा, दो टीमों ने जीती राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता

धनबाद आगमन के उपरांत पुलिस मुख्यालय के सभागार में आईजी  सुनील भास्कर की अध्यक्षता में प्रक्षेत्र स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में धनबाद, बोकारो, रामगढ़, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा और चतरा जिलों के पुलिस अधीक्षक एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रक्षेत्र अंतर्गत सभी जिलों में कानून-व्यवस्था, अपराध की वर्तमान स्थिति और पुलिस कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा करना था।

संगठित अपराध व लंबित कांडों पर सख्त रुख

समीक्षा बैठक के दौरान आईजी श्री सुनील भास्कर ने जिलेवार अपराध की स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने हत्या, लूट, डकैती, चोरी, साइबर अपराध, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी और लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष जोर दिया। आईजी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण और आम नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

त्योहारों व संवेदनशील अवसरों पर विशेष सतर्कता के निर्देश

बैठक में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। आईजी ने क्रिसमस, नववर्ष, आगामी त्योहारों, जनसभाओं, आंदोलनों और अन्य संवेदनशील अवसरों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ाने, खुफिया तंत्र को मजबूत करने, और जन-जागरूकता अभियानों को निरंतर संचालित करने पर बल दिया। आईजी श्री सुनील भास्कर ने कहा कि संवेदनशील, जवाबदेह और जनोन्मुखी पुलिसिंग से ही आम जनता का विश्वास जीता जा सकता है। पुलिस को चाहिए कि वह कानून का सख्ती से पालन कराते हुए जनता के साथ बेहतर संवाद बनाए रखे।