Smart India Hackathon 2025: IIT -ISM धनबाद के छात्रों का जलवा, दो टीमों ने जीती राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता

Smart India Hackathon 2025 में IIT (ISM) धनबाद के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। दो टीमों ने राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल कर ₹1.5 लाख का पुरस्कार जीता।

Smart India Hackathon 2025: IIT -ISM धनबाद के छात्रों का जलवा, दो टीमों ने जीती राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता
दो टीमों ने राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल की।
  • AI और स्मार्ट क्यू मैनेजमेंट समाधान से SIH 2025 के ग्रैंड फिनाले में लहराया परचम
  • प्रत्येक टीम को मिला ₹1.5 लाख का पुरस्कार

धनबाद। आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के लिए यह गर्व और गौरव का क्षण है। संस्थान के NVCTI से जुड़े छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 (सॉफ्टवेयर संस्करण) के ग्रैंड फिनाले में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर दो बड़ी जीत दर्ज की हैं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की दो टीमों ने विजेता बनकर संस्थान का नाम देशभर में रोशन किया, जबकि प्रत्येक टीम को ₹1.5 लाख का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें:झारखंड शराब घोटाले में बड़े खुलासे: IAS कर्ण सत्यार्थी व फैज अक अहमद ने कोर्ट में खोले राज

AI आधारित समाधान से टीम SkyNRG को पहला स्थान

भोपाल स्थित LNCT में आयोजित ग्रैंड फिनाले में टीम SkyNRG ने “Image Based Animal Type Classification for Cattle and Buffalos” विषय पर आधारित अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समाधान के लिए प्रथम स्थान हासिल किया। यह नवाचार पशु एवं भैंसों के वैज्ञानिक मूल्यांकन में सहायक है और राष्ट्रीय गोकुल मिशन के उद्देश्यों को मजबूती प्रदान करता है।

टीम SkyNRG के सदस्य:

नैन्सी श्रीवास्तव (टीम लीडर)

पठान गुलामगौश

स्वास्ति मिश्रा

स्रियुक्तिका

राबिया बसरिया

कुणाल वर्मा

“Skip the Queue” से भीड़ प्रबंधन में नई सोच

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की दूसरी टीम ने अहमदाबाद स्थित स्वामी नारायण विश्वविद्यालय में आयोजित ग्रैंड फिनाले में
“Skip the Queue” प्रोजेक्ट के साथ राष्ट्रीय स्तर पर जीत दर्ज की। यह समाधान सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर भीड़ व कतार प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए विकसित किया गया है, जिससे सुरक्षा बढ़ेगी और आगंतुकों का अनुभव बेहतर होगा।

दूसरी विजेता टीम के सदस्य:

भूमि बंसल (टीम लीडर)

जिनय जैन

ज्ञान प्रकाश

तुषांक जैन

करण कुमार खडरिया

गुप्ता राहुल करताराम

संस्थान में नवाचार की मजबूत संस्कृति

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 में एक साथ दो राष्ट्रीय जीत और प्रत्येक टीम को ₹1.5 लाख का पुरस्कार मिलना इस बात का प्रमाण है कि आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में नवाचार, तकनीकी दक्षता और रचनात्मक सोच को निरंतर प्रोत्साहन दिया जा रहा है।संस्थान प्रबंधन और शिक्षकों ने सभी विजेता छात्रों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।