IND vs SA 3rd T20I: गेंदबाजों का कहर, अभिषेक शर्मा की आंधी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से रौंदा
धर्मशाला में खेले गए तीसरे T20I में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।
नई दिल्ली/धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला की ठंडी वादियों में भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह चरमरा गयी। इसके बाद अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी ने जीत को आसान बना दिया। तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।
यह भी पढ़ें: धनबाद सांसद ढुलू महतो की इस्पात मंत्री से अहम मुलाकात, बोकारो स्टील से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन
भारत के गेंदबाजों ने काटा गदर
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवर में 117 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में इस टारगेट को चेज कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
साउथ अफ्रीका 117 पर ढेर
अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में ही रीजा हेंड्रिक्स को बिना खाता खोले LBW आउट किया। दूसरे ओवर में हर्षित राणा ने क्विंटन डिकॉक (1) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस (2) भी सस्ते में आउट हो गये। कप्तान एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली। मार्को यानसेन ने दो , एनरिच नॉर्टजे ने 12 और ओटनेल बार्टमैन ने एक रन बनाया। भारतीय गेंदबाजों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम 20 ओवर में 117 रन पर सिमट गयी।
हार्दिक पांड्या का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही हार्दिक 1000+ रन और 100 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बन गये।
गेंदबाजी का स्कोरकार्ड
अर्शदीप सिंह – 2 विकेट
हर्षित राणा – 2 विकेट
वरुण चक्रवर्ती – 2 विकेट
कुलदीप यादव – 2 विकेट
हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे – 1-1 विकेट
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाये।
अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी
118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलायी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 18 गेंदों में 35 रन ठोके, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
तिलक वर्मा की संयमित बल्लेबाजी,गिल ने खेली धीमी पारी
अभिषेक के आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने पारी संभाली। तिलक वर्मा ने गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदों पर 32 रन जोड़े। 12वें ओवर में गिल एक रन चुराने के प्रयास में आउट हुए। उन्होंने 28 गेंदों पर 28 रन की धीमी पारी खेली। मार्को जानसन के खाते में यह विकेट गया। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मैच के अंत तक नाबाद न रह सके। उन्होंने 11 गेंदों का समाना किया और 2 चौकों की बदौलत 12 रन बनाए। तिलक वर्मा 34 गेंदों पर 25 और शिवम दुबे 4 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 15.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की बल्लेबाजी
अभिषेक शर्मा – 35 रन
शुभमन गिल – 28 रन
सूर्यकुमार यादव – 12 रन
तिलक वर्मा – 25* रन
शिवम दुबे – 10* रन
मैच का नतीजा
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया
भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बनायी






