बिहार: RJD के बाहुबली MLA अनंत सिंह को एके-47 मामले में 10 साल की सजा, अब जायेगी विधायकी
आरजेडी के मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह को एके-47 मामले में 10 साल की सजा सुनाई गयी है।पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट के जज त्रिलोकी नाथ दुबे ने मंगलवार को एमएलए को सजा सुनायी है। एमएलए को पैतृक गांव नदवां स्थित घर से एके-47 और ग्रेनेड बरामदगी मामले में यह सजा सुनाई गई है।
पटना। आरजेडी के मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह को एके-47 मामले में 10 साल की सजा सुनाई गयी है।पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट के जज त्रिलोकी नाथ दुबे ने मंगलवार को एमएलए को सजा सुनायी है। एमएलए को पैतृक गांव नदवां स्थित घर से एके-47 और ग्रेनेड बरामदगी मामले में यह सजा सुनाई गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: रामपुर के फेमस साड़ी बिजनसमैन ने बेटी की तरह बहू का किया शादी, बेटे की मौत के बाद अनोखा फैसला
कोर्ट ने एनंत सिंह के केयर टेकर सुनील कुमार को भी 10 साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने कहा है कि अभियुक्त ने जितने दिन जेल में बिताये हैं, सजा से कट जायेगा। सजा एलान के बाद अनंत सिंह की विधायकी पर खतरा मंडरा रहा है। दो वर्ष से ज्यादा सजा होने पर विधानसभा की सदस्यता खत्म हो जाती है। हालांकि उनके वकील सुनील कुमार ने कहा कि सजा के फैसले को पटना हाइकोर्ट में चुनोती दी जायेगी। अपील दायर की जायेगी। अनंत सिंह एके-47 मामले में अभी बेउर जेल में बंद हैं।
अभियोजन ने 13 व बचाव पक्ष ने 34 गवाह पेश किए
एमएलए के घर से एक-47 बरामदगी मामले की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के तहत प्रतिदिन यानी 34 माह तक चली। इस कांड में एमएलएअनंत सिंह को सुप्रीम कोर्ट तक से बेल नहीं मिली थी। 25 अगस्त 2019 से ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल में बंद हैं। इस मामले एमएलए और उनके केयर टेकर पर 15 अक्टूबर 2020 में आरोप गठित किया गया था। इसके बाद विशेष लोक अभियोजक ने 13 पुलिस अभियोजन गवाहों को कोर्ट में पेश किया। एमएलए की ओर से बचाव पक्ष में 34 गवाह पेश किये गये।
मामले को स्पेशल कटेगरी में रखकर किया गया स्पीडी ट्रायल
इस आपराधिक कांड को बिहार सरकार ने विशेष कांड की कटेगरी में रखा है। इस मामले आरोपी के खिलाफ ट्रायल के लिए विशेष लोक अभियोजक को नियुक्त किया गया था। इस कांड का इन्वीस्टीगेशन बाढ़ की तत्कालीन एएसपी लिपी सिंह ने किया था। एमएलए व केयर टेकर के खिलाफ कोर्ट में पांच नवंबर 2019 को चार्जशीट दायर की थी।
यह है मामला
पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार मोकामा एमएलए अनंत कुमार सिंह के पैतृक आवास बाढ़ पुलिस स्टेशन एरिया के लदवां गांव में 16 अगस्त 2019 को रेड की थी। रेड में एमएलए के पुश्तौनी घर से प्रतिबंधित हथियार एके-47, 33 जिंदा कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद हुए थे। इस मामले में बाढ़ थानाध्यक्ष के कंपेन एफआइआर दर्ज की गई थी।
एमएलए पर जारी हुआ था लुकआउट नोटिस
पुलिस ने मामले में फरार चल रहे एमएलए अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। एमएलए ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में अगस्त में सरेंडर किया था। इसके बाद पटना पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर पटना ले आई थी।
इन धाराओं में तय किया गया था आरोप
आर्म्स एक्ट की 7 धारा, भादवि की दो धारा और दो विस्फोटक अधिनियम के तहत एमपी-एमएलए के विशेष कोर्ट ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आरोप गठित किया था। दोनों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने का भी आरोप गठित हुआ ।
एमएलए पर चल रहे हैं कई क्रिमिनल केस
एमएलए अनंत सिंह पर एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में पांच क्रिमिनल मामले सेशन ट्रायल और चार मामले न्यायिक दंडाधिकारी एम-पीएमएलए के विशेष कोर्ट में चल रहा है।इसके अलावे दानापुर, गया व बाढ़ में आपराधिक मामले चल रहे हैं।
मामले में कब-कब क्या हुआ
16 अगस्त 2019 : मोकामा एमएलए अनंत सिंह के पैतृक आवास लंदावा से एके-47 और 2 ग्रेनेड बरामद
16 अगस्त 2019 : बाढ़ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज
25 अगस्त 2019 : दिल्ली के साकेत कोर्ट में एमएलए ने किया सरेडर
5 नवंबर 2019 : पुलिस ने चार्जशीट दायर की
17 जून 2020 : एमपीएमएलए के विशेष कोर्ट में ट्रायल के लिए ट्रांसफर
15 अक्टूबर 2020 : आरोप गठित
14 जून 2022: अनंत सिंह दोषी करार