बिहार: आरजेडी एमएलसी चुनाव में अपने दम पर लड़ेगी, लालू ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से किया इनकार
बिहार में एमएलसी के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में आरजेडी का का कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में एमएलसी का चुनाव राजद अकेले लड़ेगा। कांग्रेस के साथ सिर्फ केंद्र में गठबंधन रहेगा।
- कांग्रेस के साथ सिर्फ सेंट्रल में गठबंधन रहेगा
नई दिल्ली। बिहार में एमएलसी के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में आरजेडी का का कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में एमएलसी का चुनाव राजद अकेले लड़ेगा। कांग्रेस के साथ सिर्फ केंद्र में गठबंधन रहेगा।
बिहार: मोतिहारी के सब रजिस्ट्रार के पास करोड़ों की संपत्ति, वाइफ-हसबैंड के बैंक अकाउंट में 82 लाख, 11 जमीन व फ्लैट
उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी करीब हफ्ते भर पहले ऐसा संकेत दे दिया था, फिर भी कांग्रेस को उम्मीद थी कि कोई न कोई रास्ता निकल आएगा। इसी आस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा एवं राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह दिल्ली में लालू-तेजस्वी से मुलाकात की जुगत में जुटे थे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया।
नेतृत्व बदलने की बात करने वाले मूर्ख
आरजेडी सुप्रीमो ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान तेजस्वी को पार्टी की कमान सौंपे जाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे लोग मूर्ख हैं, जो इस प्रकार की बात कर रहे हैं। भविष्य में क्या होगा और क्या नहीं, यह सब पहले ही लोग तय कर रहे हैं। केवल मूर्ख लोग ही ऐसी बात को फैला रहे हैं। एम्स में रूटीन चेकअप के लिए गए लालू ने कहा कि अगर वह डाक्टरों ने इजाजत दी तो वह 10 फरवरी को पटना जायेगे, नहीं तो वर्चुअल तरीके से शिरकत करेंगे।
नीतीश नहीं चाहते बिहार को विशेष राज्य का दर्जा
बिहार को विशेष राज्य के दर्जा के मुद्दे पर लालू ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले। नीतीश कुमार ने कहा था कि जो हमें विशेष राज्य का दर्जा देगा, हम उसके साथ चले जायेंगे। चले भी गये, लेकिन अभी तक दर्जा नहीं मिला।